अमरावतीमुख्य समाचार

शहीद अक्षय भालेराव हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें

मुुंबई के छात्रावास में घटित हीना मेश्राम हत्याकांड प्रकरण में भी करे कार्रवाई

* वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष अभीजित देशमुख की राज्य के गृहमंत्री से गुहार
* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.8- नांदेड जिले के बोंडारा गांव में शहीद हुए अक्षय भालेराव हत्याकांड प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा मुंबई के सावित्रीबाई फुले छात्रावास में घटित हीना मेश्राम हत्याकांड प्रकरण में कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर वंचित बहुजन युवा आघाडी के जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख ने राज्य के गृहमंत्री के नाम जिलाधिकारी विजय भाकरे को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि बोंडारा गांव के अक्षय भालेराव के कुछ लोगों ने एकजुट होकर निर्ममता से हत्या कर दी. इसी तरह मुंबई के सावित्रीबाई फुले छात्रावास में रहनेवाली हीना मेश्राम नामक छात्रा पर अत्याचार कर उसकी हत्या की गई. यह दोनों घटनाएं राज्य को कलंकित करनेवाली है. अक्षय भालेराव हत्याकांड प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, भालेराव के परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय सेवा में शामिल करने, यह प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के अलावा हीना मेश्राम हत्याकांड प्रकरण में छात्रावास के जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने, राज्य के शासकीय व अर्धशासकीय छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा रक्षक न रहे छात्रावास की मान्यता रद्द करने अन्यथा वंचित बहुजन युवा आघाडी की तरफ से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन के जरिए दी गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में अभिजीत देशमुख के अलावा सिद्धार्थ भोजने, सागर भोवते, प्रमोद राउत, मुकेश इंगले, शैलेश बागडे, उज्वल मेश्राम, सचिन तायडे, रुपेश गवई, लखन मोहोड, राहुल कोकणे, गौतम घोडेस्वार, अमित घोडेस्वार, पलाश रायबोले, रिना गजभिये, प्रशांत गजभिये आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button