अमरावती

हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे

बच्चू वानखडे हत्या मामला

  • मृतक बच्चू की बहन का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.1 – रविवार को रोहण उर्फ बच्चू किसनराव वानखडे नामक युवक की हत्या की गई. इस हत्या के जो 5 आरोपी गिरफ्तार किये गये उनके साथ और आरोपी थे. इन सभी को गिरफ्तार करना चाहिए, इस मांग का निवेदन बच्चू वानखडे की बहन ने कल जिलाधिकारी को सौंपा. कुछ राजनीतिक आशिर्वाद प्राप्त रहने वाले आरोपियों का मेरे भाई के साथ विवाद था. उन्होंनेे मेरे भाई को काफी कु्ररता से मारा, जो आरोपी गिरफ्तार है, वे मेरे भाई के काफी निकट के मित्र थे. उन्होंने मेरे भाई को किस लालच में आकर मारा, इसकी विस्तृत जांच करनी चाहिए, मेरे भाई के हत्याकांड के आरोपी अगर बच गए तो हम जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे, इस तरह की चेतावनी इस निवेदन से की गई. निवेदन देते समय बहन मनीषा चौधरी, मां रमाबाई वानखडे, वैशाली बगाले, जमनाबाई स्वर्गे, पुष्पाबाई बगाले, आशा वानखडे, नेहा वानखडे, अनिता वानखडे, कमला माकोडे, अर्चना डोंगरे, पुष्पा सावंगेकर, बबली बगाले, निकीता पालखे, लता तलवारे, प्रतिभा सरब्दे, लता टवलारे, नंदा खडसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button