अमरावती

अर्णब गोस्वामी को तत्काल गिरफ्तार करो, अन्यथा तीव्र आंदोलन

ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने दी केंद्र को चेतावनी

  • इर्विन चौक में किया धरना आंदोलन, जिलाधीश को सौंपा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी तथा बार्क के अधिकारी पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई वाटसऍप चैट से यह स्पष्ट हुआ है कि, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में भारत द्वारा किये गये हवाई हमलो की जानकारी अर्णब गोस्वामी के पास तीन दिन पहले थी. यह अपने आप में देश की सुरक्षा के संदर्भ में बेहद गंभीर मसला है. अत: पूरे मामले की जांच करते हुए अर्णब गोस्वामी को तुरंत देशद्रोह की धाराओ के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो कांग्रेस द्वारा सडकों पर उतरकर तीव्र आंदोलन किया जायेगा. इस आशय की चेतावनी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख द्वारा केंद्र सरकार को दी गई है.
स्थानीय इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा इसी विषय को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजीत किया गया था. जिसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबल देशमुख सहित जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप सहित कांग्रेस के कई नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे. यहां से सभी लोग इस मोर्चे की शक्ल में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे. जहां पर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश नवाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया कि, देश की सुरक्षा से संबंधित जानकारी उजागर करने के साथ ही अर्णब गोस्वामी व उनके रिपब्लिक टीवी ने दूरदर्शन सैटेलाईट की फ्री प्रीक्वेन्सी का गैरकानूनी तरीके से प्रयोग करते हुए प्रसार भारती का करोडों रूपयो का नुकसान किया है. ऐसे में इस घोटाले की भी जांच की जानी चाहिए.
इस धरना आंदोलन में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, बालासाहब हिंगणीकर, छाया दंडाले, भैय्यासाहब मेटकर, सुधाकर भारसाकले, प्रवीण काशीकर, वासंती मंगरोले, संजू वानखडे, संजय लायदे, हरिभाउ मोहोड, मुकुंद देशमुख, सतीश हाडोले, गिरीश कराले, सुनिल गावंडे, नरेंद्र मकेश्वर, दिलीप कालबांडे, श्रीकांत झोडपे, अमोल बोरेकर, प्रमोद दालु, बाबाराव बहुरूपी, ईश्वर बुंदेले, राजेंद्र पाथरे, दिनेश आंडे, विशंभर निचीत, मुकद्दरखा पठान, महेंद्रसिंग गैरवाल, वनिता पाल, परीक्षित जगताप, प्रशांत गोरले, विठ्ठल सरडे, संजय बेलोकार, अरविंद चौधरी, भाई देशमुख, अरविंद लंगोटे, बाबुराव जवंजाल, प्रकाश साबले, अनंतराव साबले, संजय देशमुख, अभिजीत देवके, किशोर देशमुख, श्रीधर काले, अब्दुल कलीम, प्रदीप देशमुख, प्रकाश कालबांडे, दिनेश काले, मयुर देशमुख, विलास वानखडे, समाधान दहातोेंडे, सिध्दार्थ बोबडे, पंकज मोरे, हसनखा पठान, शेख मुख्तार, विनोद गुडधे, बब्बुभाई इनामदार, देवेंद्र पेटकर, सुनिल तायडे, रजनी गजभिये, आश्वीनी पेटकर, रंजीत दालु, मिश्रीलाल झारखंडे, हिमंत मंदासे, नरेंद्र येवूतकर, बबलु बोबडे, मंगेश देशमुख, सुधाकर दोड, विवेक जावरकर, निवृत्ती चतुर्भुज, निलेश घोडेराव, संजय पाटील, नाना पाटील, सुधीर देशमुख, सुहास मनोहर, नरेेंद्र पावडे, विनायक गवई आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button