अमरावती

विलास नगर में देशी शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवारा बाजार के जुआ अड्डे पर छापा, 10 आरोपी पकडे, एक फरार

* सीपी स्क्वाड ने 93 हजार रुपए का माल किया बरामद
अमरावती/ दि.16 – पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गणपति मंदिर के पास विलास नगर में शराब की तस्करी कर रहे रोशन खरड नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी शराब, मोपेड वाहन ऐसे कुल 42 हजार 700 रुपयों का माल बरामद किया. इसी तरह फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के शुक्रवारा बाजार स्थित खुले मैदान में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद, 6 मोबाइल, जुए की सामग्री, ऐसे कुल 50 हजार 240 रुपयों का माल बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थाने के हवाले किया.
आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गणपति मंदिर के पास विलास नगर में छापा मारा. यहा आरोपी रोशन मंगेशराव खरड (34, विलासनगर) अपनी मोपेड क्रमांक एमएच 27/सीडी-7667 की डिक्की में 180 एमएल की 45 बोतल देशी शराब लेकर जा रहा था. जिसकी कीमत 2 हजार 700 रुपये बताई गई. पुलिस ने मोपेड समेत 42 हजार 700 रुपयों का माल बारामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
इसके बाद पुलिस ने फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के शुक्रवारा बाजार मैदान परिसर में छापा मारा. यहां आरोपी प्रेमदास संजयराव टारपे (30, गांधी चौक), संजय आत्माराम तायडे (50, रामकृष्ण कॉलोनी), अमर रामभाउ भलावी (42, लक्ष्मीनगर), विक्की विलास राठोड (34, संकेत कॉलोनी), नितीन सदाशिव खोब्रागडे (42, मोतीनगर), शरद देवीदास पाटील (47, कमश्नर कॉलोनी), दिलीप तुलशीराम गवई (50, राहुलनगर), रवि रामचंद्र मेश्राम (45, वडाली), कलीमुद्दीन कमालुद्दीन (48, इंदला), अनु प्रदीपराव चुनडे (30, देशपांडे ले-आउट) को वरली मटका जुआ खेलते हुए गिरफक्तार किया. जबकि रियाज खान अयान खान (चपराशीपुरा) फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 17 हजार 240 रुपए, सट्टापट्टी के आंकडों की चिठ्ठी, इसी तरह 6 मोबाइल, ऐसे कुल 50 हजार 240 रुपयों का माल बरामद किया. आरोपियों को माल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया.

Related Articles

Back to top button