अमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुदासबाबा को जल्द गिरफ्तार कर कडी कार्रवाई करे

मैत्री फाऊंडेशन व सामाजिक संगठन ने की एसपी से मांग

अमरावती/दि.01– तिवसा तहसील अंतर्गत कुर्‍हा थानाक्षेत्र के गुरुदास बाबा उर्फ सुनिल जानरावजी कावलकर ने सदगुरु श्रीसंत गुरुदासबाबा आश्रम मार्डी में मध्यप्रदेश निवासी एक महिला के साथ दुराचार कर फरार हो गया. पुलिस ने अभी तक आरोपी बाबा को गिरफ्तार नहीं किया. आरोपी भोंदुबाबा को गिरफ्तार करने व कडी कार्रवाई की मांग मैत्री फाऊंडेशन व सामाजिक संगठन ने ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आंनद से की.
आज गुरुवार की दोपहर सौंपे गए निवेदन के माध्यम से संगठन ने कहा कि गुरुदास बाबा व्दारा मध्यप्रदेश निवासी एक महिला को पती के इलाज के बहाने उस पर बलात्कार किया. घटना को अंजाम देने के बाद भोंदू गुरुदास बाबा फरार हो गया. कुर्‍हा पुलिस घटना के इतने दिनों बाद भी आरोपी गुरुदास बाबा को गिरफ्तार न किए जाने से वह खुलेआम घुम रहा है. संगठन के सदस्यों ने जब कुर्‍हा पुलिस से पुछताछ की तब कोई सामाधान कारक जवाब न मिलने के कारण ग्रामीण पुलिस अधिक्षक से उस आरोपी बाबा को जल्द गिरफ्तार करने व उस पर कडी कार्रवई करने की मांग निवेदन में की गई. वही 4-5 दिनों के भितर मांग न पुरा होने की स्थिती में तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी इस समय संगठन की ओर से की गई. निवेदन देते समय संगठन अध्यक्ष निलेश जाधव, भारत राष्ट्र समिती अध्यक्ष प्रविण वाकोडे, आनंददिता शितल नामदेव, नवनीत तंतरपाले, राष्ट्रपाल नाईक, कामेश थोरात, प्रफुल्ल डोंगरे, नरेश नावंदर, गजानन गवली, दिनेश जाधव, प्रफुल्ल लोखंडे, किशोर जडाले आदि उपस्थित थे.

Back to top button