अमरावती

महिला को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले पति व सास को गिरफ्तार करे

टायगर फोर्स ऑफ इंडिया ने पत्रकार परिषद के माध्यम से की मांग

* लापरवाही बरतने वाले फे्रजरपुरा के थानेदार पर भी कार्रवाई करे
अमरावती/ दि.27 – यशोदा नगर में रहने वाली महिला पर रॉकेल डालकर उसे जिंदा जलाकर हत्या करने का प्रयास करने वाले आरोपी पति सौरभ चांदणे और उसकी मां के खिलाफ फे्रजरपुरा पुलिस थाने में हत्या करने के प्रयास का अपराध दर्ज करने के बाद भी फे्रजरपुरा के थानेदार आरोपी को गिरफ्तार करने में लापरवाही बरत रहे है. आग में झूलसी गर्भवती महिला की जान को खतरा है. दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और लापरवाह थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग टायगर फोर्स ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने पत्रकार परिषद के माध्यम से की है.
पत्रकार परिषद में टायगर फोर्स के अध्यक्ष गणेदास गायकवाड, मावनी हक अभियान के दादासाहब क्षिरसागर, गणेश कलाणे, सुरेश गायकी, संतोष कुलटेके, विष्णुपंत गवली, प्रवीण मोखले आदि उपस्थित थे. पत्रकारों के समक्ष अपनी मांग रखते हुए उन्होंने कहा है कि, पुनम का विवाह सौरभ चांदने के साथ 2018 में हुआ. पुनम की बहन हर्षा का भी पुनम के देवर शुभम के साथ हुआ है. 4 अप्रैल को उसकी बहन हर्षा व शुभम का महिला मंडल में मामला शुरु रहने के कारण हर्षा का बदला निकालने के लिए पुनम के पति व पुनम की सास ने पुनम के शरीर पर रॉकेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इसमें वह 45 प्रतिशत झुलस गई. इस बारे में फे्रजरपुरा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ दफा 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया. परंतु मामले की जांच शुरु है, ऐसा बहाने बनाते हुए आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. अब वे घर पर आकर दहशत निर्माण कर रहे है. हत्या का प्रयास करने के बाद भी आरोपी खुलेआम घुम रहे है. उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लापरवाही बरतने वाले फे्रजरपुरा के थानेदार पर भी कार्रवाई करे, ऐसी मांग इस समय की गई.

Related Articles

Back to top button