विधायक रवि राणा को तत्काल गिरफ्तार करें
बुझते दीपक की तरह राणा दंपति के अध्याय का समय समाप्त
* पालकमंत्री पर लगाए आरोप का तीव्र निषेध
* कांग्रेस पदाधिकारियों ने ली पत्रकार परिषद
अमरावती/ दि.16- राणा दंपति हमेशा ही नौटंकी करते आयी है. अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने ईडी से जांच कराने की बात कही है. पुलिस आयुक्त की वजह से आज शहर की स्थिति ठिक है. पालकमंत्री पर राणा दंपति व्दारा लगाये गए आरोप का हम तीव्र निषेध करते है. राणा दंपति के अध्याय का अब बुझते दिये की तरह समय समाप्त हो चुका है, ऐसा स्पष्ट राणा दंपति पर निशाना साधते हुए आयोजित पत्रकार वार्ता में एड.दिलीप एडतकर ने कई संगीन आरोप लगाए.
पत्रकार परिषद में कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिलीप एडतकर, किशोर बोरकर, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा व्दारा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर पर संगीन आरोप लगाए, इसका तीव्र निषेध किया गया. संबोधित करते हुए एड.एडतकर ने कहा कि, पहले इसी राणा दंपति ने कहा था ईडी व्दारा जांच कैसे की जाती है. अब और ईडी से जांच कराने की बात कह रहे है. राणा दंपति ने यह गलत कदम उठाया है. हमेशा ही उनकी सरासर नौटंकी चलती रही है. एडतकर ने कहा कि, पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने जब से कामकाज संभाला तब से शहर में कानून सुव्यवस्था व अपराधिक स्थिति में काफी सुधार आया है. उनके खिलाफ आंख बंद करना एक तरह से अपने अधिकार का दुरुपयोग है. इसका हम निषेध करते है.
पत्रकार परिषद में उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी बनाए गए विधायक रवि राणा को बगैर देरी लगाए गिरफ्तार करना चाहिए. राणा दंपति हमेशा किसी पर भी आरोप लगाते रहते है. आज तक उनके किसी से भी अच्छे संबंधत नहीं दिखाई दिये. उनका अध्याय समाप्त हो रहा है. निगमायुक्त ओबीसी के होने के कारण उनकों अपमानित किया जा रहा है. मुस्लिमों का वोट लेकर लोकसभा में पहुंची है. जिस तरह दीपक बुझने से पहले फडफडाता है, इसी तरह उनका अध्याय समाप्त होने के लक्षण दिखाई दे रहे है. अब उन्हें कोई भी पुतला या उनकी नौटंकी नहीं बचा सकती, ऐसा भी स्पष्ट आरोप इस समय लगाया गया.