अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद बोंडे को करें गिरफ्तार

किशोर बोरकर की मांग

अमरावती/दि. 18 – कांग्रेस प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे को गिरफ्तार करने की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. बोंडे ने कह दिया था कि, c की जीभ को कांटने की बजाए चटके देने चाहिए. जिसका कडा विरोध करते हुए बोरकर ने कहा कि, डॉ. बोंडे स्वयं डॉक्टर रहने पर भी समाज का वातावरण बिगडे, ऐसा बयान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को खुश करने के लिए कर रहे हैं. बोरकर ने कहा कि, बोंडे को पुलिस सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए. उसी प्रकार उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रुप में शपथ ली थी. इसलिए उनका सदस्यत्व सभापति द्वारा रद्द किए जाने का अनुरोध भी किशोर बोरकर ने किया.

Back to top button