अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रामगीरी महाराज को तुरंत गिरफ्तार करें

मोर्शी के सकल मुस्लिम समाज ने उठाई मांग

मोर्शी/दि.20 – रामगीरी गुरुनारायणगीरी महाराज द्वारा अपने धर्मोंपदेश में दिये गये बयान से मुस्लिम धर्म व धर्मगुरुओं की छवि ध्रुमिल हुई है तथा मुस्लिम समाज को गहरा आघात पहुंचा है. साथ ही महाराज के बयान से सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न हुआ है. ऐसे में रामगीरी महाराज को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया जाये, ऐसी मांग मोर्शी के सकल मुस्लिम समाज की ओर से मोर्शी पुलिस स्टेशन के थानेदार को सौंपे गये ज्ञापन में की गई.
ज्ञापन सौंपते समय मजहर अहमद शेख, जाहिद शेख अहेफाज सरकार, रिजवान शेख मो. अरशद, सुफियान शेख आसिम शेख, मो. सोहेल मो. वसीम, शेख फैजान अलीम खा, मो मिकाइल जावेद इकबाल, सोनू शेख अब्दूल अनस, मो. सोहेल मो. अमीर, मो. वजाहद समीर शेख, तौसिफ खा समीर खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button