अमरावतीमहाराष्ट्र

राणे को गिरफ्तार कर कडी सजा दे

एमआईएम युथ विग ने उठाई मांग

परतवाडा/दि.9– हाल ही में भाजपा विधायक नितेश राणे ने मुस्लिम समाज के बारे में नितेश राणे ने अहमदनगर में एक सभा के दौरान मुस्लिम समाज को भडकाने व राज्य की शांति भंग करने वाला बयान से पूरे राज्य में सभी समाजों में तीव्र रोष देखा जा रहा हैं. जिसके चलते एमआईएम परतवाडा युथ विंग के अध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में आज एसडीओ को निवेदन सौंप कर राणे की गिरफ्तारी पश्चात कडी कार्रवाई की मांग की गई.
एसडीओ को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि नितेश राणे के बयान से राज्य में शांति भंग हो सकती हैं. जिसके चलते मुस्लिम समाज की भावनाओं को देखते हुए राणे पर गिरफ्तारी पश्चात कडी कार्रवाई की जाने की मांग की गई. इस समय युवा शहर अध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में महासचिव मोहम्मद आकिब, महासचिव बाबू खान, मोहम्मद शारिक, इरफान खान, मो. असलम, रिजवान खान, आमिर खान, सोनू खान, मुसाहिब खान, शाहेबाज खान व अन्य कार्यकता मौजूद थे.

Back to top button