अमरावती

नाबालिग से छेडछाड करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार करें

जय संविधान संगठन का निवेदन

अमरावती/ दि. 28- हाल ही में गाडगे नगर थाना क्षेत्र में शेगांव-रहाटगांव मार्ग पर स्थित अस्पताल में चिकित्सक व्दारा 15 वर्षीय नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें किये जाने का मामला सामने आया. जिसके बाद चिकित्सक को तत्काल गिरफ्तार करने और महिला व लडकियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम करने की मांग को लेकर जय संविधान संगठन की ओर से सीपी डॉ.आरती सिंह को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, सर्दी, खासी, बुखार आने से एक 15 वर्षीय नाबालिग अपने पिता के साथ अस्पताल गई थी. डॉक्टर ने इसी का लाभ उठाकर नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें की. जिसकी शिकायत गाडगे नगर पुलिस में दी. आरोपी डॉक्टर को तत्काल गिरफ्तार कर महिला व लडकियों की सुरक्षा के लिए कडे कदम उठाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय डॉ.अलीम पटेल व जय संविधान संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे.

 

Back to top button