महिला खिलाडी का शोषण करनेवाले नेता को गिरफ्तार करें
भीम ब्रिगेड की राष्ट्रपति से मांग, सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. 10- आंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय काम करनेवाली भारत भूषण महिला कुश्ती खिलाडी का शोषण करनेवाले भाजपा के नेता ब्रिजभूषण सिंग को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से भीम ब्रिगेड के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में भीम ब्रिगेड ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कई पदक प्राप्त कर गोल्ड मेडल भारत देश के लिए लानेवाली, भारत का भविष्य, महिला कुश्ती खिलाडी ने देश की शान और बढाई है. यह कुश्ती खिलाडी नई दिल्ली के जंतरमंतर में जाकर 23 अप्रैल से आंदोलन कर रही है. महिला कुश्ती खिलाडी पर अत्याचार करनेवाले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण सिंग को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. ऐसा ना करने पर 8 दिन में पूरे महाराष्ट्र भर में आंदोलन छेडा जायेगा, ऐसी चेतावनी देते समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे , जिला महासचिव विक्रम तसरे, जिलाध्यक्ष प्रवीण मोहोड, शहराध्यक्ष नितीन काले, अंकुश आठवले, विजय मोहोड, सतीश दुर्योधन, केवल हिवराले, विजय खंडारे, शरद वाकोडे, गौतम सवई, अविनाश जाधव, उमेश कांबले, मनोज चके्र, रूपेश तायडे, अजय तायडे, प्रवीण वानखडे, वीरेंद्र कीर्तक, कपील सारवान, संगोपाल खंडारे, बाबाराव धुर्वे, आदर्श शिल्पी, गौतम गवली, नंदु शिर्डीवार आदि उपस्थित थे.