शाहरुख हत्याकांड प्रकरण के मास्टरमाईंड को करें गिरफ्तार
मृतक के भाई सहित परिसर के नागरिको ने सीपी से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार
अमरावती/दि. 28 – तीन दिन पूर्व पठान चौक में घटित मो. शाहरुख मो. राजीक हत्याकांड प्रकरण के मास्टरमाईंड को गिरफ्तार कर न्याय देने की मांग मृतक के भाई व परिजनों सहित परिसर के नागरिको ने आज पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात कर की. पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच जारी रहने की बात कही है.
बता दे कि, तीन दिन पूर्व पठान चौक में मो. शाहरुख मो. राजीक की बिसमिल्ला नगर निवासी शेख समीर शेख मुश्ताक ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी. घटना के कुछ ही समय बाद नागपुरी गेट पुलिस ने आरोपी शेख समीर शेख मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया था. यह आरोपी 29 जून तक पुलिस रिमांड पर है. वरिष्ठो के सामने हुई पेशी के दौरान आरोपी ने घूरने पर हुए विवाद के चलते मो. शाहरुख की गला काटकर हत्या की रहने की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन मृतक के भाई मो. एहफाज मो. राजीक और उनके परिवार के सदस्य व परिसर के नागरिको ने आज पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात कर शाहरुख हत्याकांड प्रकरण को एक सोची-समझी साजिश रहने का आरोप करते हुए इस घटना के मास्टरमाईंड को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होने आरोप किया कि, घटना के बाद नागपुरी गेट पुलिस ने परिवार के सदस्यो के बराबर बयान नहीं लिए. परिजनो ने पुलिस आयुक्त को कथित मास्टरमाईंड का नाम भी बताया और कहा कि, इस मास्टरमाईंड पर अनेक मामले दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी उसका साथी है. पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच जारी रहने और इस प्रकरण में शामिल किसी को भी न बख्शने का आश्वासन दिया है.