अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंजनगांव बारी की नाबालिग को भगानेवाले को करें अरेस्ट

बडनेरा और गांव के लोग पहुंचे सीपी के पास

* निवेदन में दिए भोपालवाला और कुर्लावाला के नाम
अमरावती/दि. 30 – अंजनगांव बारी में वारकरी समाज के व्यक्ति की 12 साल की नाबालिग को भगा ले जानेवाले आरोपी मोहम्मद कासीफ को और उसके साथियों को तुरंत पकडने की मांग ग्रामिणों ने आज दोपहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को निवेदन देकर की. उन्होंने निवेदन में आरोप लगाया कि, आरोपी कासीफ को बडनेरा के राज एसोसिएट के ठेकेदार नजर अली अकबर अली भोपालवाला एवं मुफद्दल जुजेर कुर्लावाला का साथ सहयोग मिला है. इसलिए इन दोनों को भी तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई. आरोप लगाया गया कि, भोपालवाला और कुर्लावाला ने आरोपी मोहम्मद कासीफ को एक लाख रुपए देकर लडकी को भगाने में उसकी मदद की.
निवेदन देते समय सागर भगत, बबली वडनेरकर, मनोज कुंभलकर, प्रवीण टवलारे, विलास अंबाडकर, जगदीश अंबाडकर, सुनील निचत, बंडू डकरे, बालू इंगोले, अशोक पांडे, राजू अंबाडकर, अनिल ढोले, वि. दा. पवार, नरेंद्र राऊत, संजय सरदार, अनिल अटालकर, मुकुंद देशमुख, रघुनाथ वानखडे, विनोद अंबाडकर, विठ्ठल कंचनपुरे, रवींद्र अनासाने, उमेश कुशवाह, गणेशदास गायकवाड, अनिल मिश्रा, विशाल तेटू, राम अंबाडकर, सूरज मिश्रा, विनित राजपूत, रमेशचंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, डॉ. प्रमोद पातुर्डे, रितिकसिंह टांक, माधव अवघड, अमोल काकड, मंगेश सोलंके, अमित कालेकर, विशाल राय, राजेश वरवाले, पंकज अलसपुरे, अवि जगदाले, पवन भोयर, सुशील अंबाडकर, किशोर अंबाडकर, किरण अंबाडकर, गजानन गाठे, राजू बेलकर, सचिव आठवले आदि अनेक का समावेश रहा. अंजनगांव बारी निवासियों ने निवेदन की कॉपी सांसद अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा और कलेक्टर सौरभ कटियार को भी सौंपी है.

Related Articles

Back to top button