गोले को धमकाने वाले को गिरफ्तार करें

तुषार भारतीय पहुंचे डीसीपी के पास

अमरावती/ दि. 20– सामाजिक कार्यकर्ता गूंजन गोले को धमकी देनेवाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय ने प्रभावी पुलिस आयुक्त गणेश शिंदे से भेंट कर की. उन्होंने डीसीपी को बताया कि गूंजन गोले तपोवन परिसर में अनाथ बच्चों की देखरेख करनेवाली संस्था गोकुल आश्रम की संचालिका है. गोले को इमरान नाम के शख्स ने फोन पर धमकी दी है.
शिकायत के अनुसार फोन करनेवाले इमरान ने देश के प्रधानमंत्री के बारे में अत्यंत गंदे शब्दों का उपयोग किया. इस बारे में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. इसलिए भारतीय ने तुरंत आरोपी को पकडने की मांग कीी. जिस पर गणेश शिंदे ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस समय पूर्व महापौर चेतन गावंडे, बीजेपी पदाधिकारी प्रशांत शेगोकार, राजेश जगताप, हेमंत मालवीय, डॉ. कंवल पांडे, संगम गुप्ता, संतोष पिढेकर उपस्थित थे.

Back to top button