अमरावतीमुख्य समाचार

चोरी के 15 दुपहिया वाहनों के साथ आरोपी गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई, और भी कई वाहन हो सकते है बरामद

अमरावती/दि.31– स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस ने आज वडाली परिसर में लगायी गई नाकाबंदी के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल ले जा रहे एक युवक को पकडा. जिसके पास से पूछताछ के बाद चोरी की 15 मोटरसाईकिलें बरामद की गई. ऐसे में इसे फ्रेजरपुरा पुलिस की एक बडी सफलता माना जा रहा है. साथी उम्मीद है कि, अब्दुल वसीम अब्दुल वहीद नामक इस बाईक चोर के पास से चोरी के और भी कई वाहन बरामद हो सकते है तथा वाहन चोरी के कई मामलों की गुत्थी को सुलझाया जा सकता है.
बता दें कि, विगत कुछ अरसे से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाईकिलों की चोरी का सिलसिला काफी तेज हो गया है. ऐसे में पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. जिसके तहत वाहन चोरों की धरपकड हेतु सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में कडी नाकाबंदी लगायी गई है और ऐसी ही नाकाबंदी के दौरान फ्रेजरपुरा पुलिस ने वडाली परिसर में अब्दुल वसीम अब्दुल वहीद नामक बाईक चोर को चोरी के दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी के 15 दुपहिया वाहन भी बरामद किये. आरोपी ने पूछताछ के बाद बताया कि, उसने चपरासीपुरा, सर्किट हाउस, शुक्रवार बाजार, कोर्ट परिसर, पीडीएमसी अस्पताल परिसर व महेंद्र कालोनी परिसर आदि स्थानों से कई दुपहिया वाहन चुराये. साथ ही अपनी जान-पहचानवाले लोगों को ये सभी वाहन फाईनान्स की गाडियां रहने की बात कहते हुए बेच डाले. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके कई रिश्तेदारों के पास से इन गाडियों को बरामद करते हुए जप्त किया है. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन व फ्रेजरपुरा के थानेदार अनिल कुरलकर के नेतृत्व में पीएसआई गजानन राजमलू, डीबी पथक के योगेश श्रीवास, हरीश बुंदेले, हरीश चौधरी, श्रीकांत खडसे, नीलेश जगताप, धनराज ठाकुर व अनूप जगडे द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button