अमरावतीमुख्य समाचार

डाका डालने की फिराक में घुम रहे ७ गिरफ्तार

मेहकर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – बुलडाणा जिलांतर्गत मेहकर पुलिस ने सुलतानपूर के निकट नकली सोना बिक्री मामले के संदिग्ध रहने के संदेह पर सात लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पता चला कि ये सातों लोग किसी स्थान पर डाका डालने सहित किसी बडी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने इन सातोें आरोपियों से एक चार पहियां वाहन सहित १ लाख ९ हजार रूपये का माल बरामद किया है. इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. वहीं गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक आरोपी अल्पवयीन रहने की जानकारी है. मेहकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button