अमरावती

अस्पताल से फरार कैदी गिरफ्तार

नांदगांव पेठ पुलिस ने पकडा

* नाबालिग पर बलात्कार का आरोपी है
अमरावती/ दि.2– बलात्कार के अपराध में जेल की सलाखों के पीछे रहने वाले आरोपी को जिला टीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मंगलवार दोपहर 1.30 बजे आरोपी टीबी अस्पताल से भाग गया. फे्रजरपुरा पुलिस ने प्रवीण उर्फ पांडू शंकरराव अंभोरे (36,खंडारीपुरा, नांदगांव पेठ) के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की. इस दौरान नांदगांव पेठ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सुलता हासिल की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण अंभोरे पर पिछले वर्ष एक नाबालिग लडकी पर बलात्कार किये जाने का आरोप है. नांदगांव पेठ पुलिस ने उसके खिलाफ दफा 376, 376 (अ), सहधारा 4, 6, पोस्को के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया था. जिला सत्र न्यायालय ने रिमांड आदेश जारी किये. इसके बाद 17 दिसंबर 2021 से वह अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह में न्यायालयीन कस्टडी के तहत कैद था. उसे टीबी की बीमारी होने के कारण कुछ दिन पूर्व उसकी तबीयत बिगड गई. उसे 27 फरवरी को चपराशीपुरा स्थित जिला टीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. गार्ड पुलिस कर्मचारी सागर रामदास गाढवे की निगरानी में इलाज शुरु था. मंगलवार की दोपहर वह कक्ष में आराम फरमा रहा था. ड्युटी पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी उसे वार्ड के आसपास दिखाई नहीं दिये. तब उसने हथकडी से हाथ बाहर निकालकर भाग गया. कर्मचारियों ने जब देखा कि वह कक्ष में नहीं है. तब उसकी खोज शुरु की. आखिर फे्रजरपुरा पुलिस थाने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की. इस दौरान नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया.

Related Articles

Back to top button