प्राणघातक हथियार की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार
दो शराब अड्डे पर छापा, दो जुआ अड्डे पर मारी रेड
* तडीपार आरोपी पकडा, विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/ दि.9– खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के माता खिडकी में रहने वाले गोवर्धन वाघमारे के घर घातक हथियार होने की गुप्त सूचना पुलिस आयुक्त के विशेष दल को मिली. पुलिस ने छापा मारकर उसके घर से तहलवार, जांबिया, कोयता जैसे पांच घातक हथियारों की खेप पकडकर आरोपी को गिरफ्तार किया. इसी तरह पुलिस ने दो जुआ अड्डे पर छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा अवैध तरीके से बेचे जा रहे दो शराब अड्डे पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में तडीपार रहने के बाद भी घुम रहे आरोपी मंगेश साबले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
* दो शराब अड्डे पर छापा
पुलिस आयुक्त कि विशेष दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रुख्मिणी नगर परिसर में छापा मारा. पुलिस ने फे्रजरपुरा निवासी राजू सुरेश श्रीवास (48) को पकडा. आरोपी उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एके-1292 पर अवैध तरीके से 2 हजार 280 रुपए कीमत की 38 बोतल देशी शराब ले जा रहा था. पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल समेत 32 हजार 80 रुपए का माल बरामद किया. इसी तरह रुख्मिणी नगर में ही छापा मारकर राजापेठ निवासी सुनील शेंगुजी रहांगडले (37) को गिरफ्तार किया. आरोपी अपनी एक्टीवा मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/वी-7578 पर विभिन्न कंपनी की 16 हजार 500 रुपए कीमत की दो बॉक्स इंग्रेजी शराब ले जा रहा था. पुलिस ने मोपेड समेत 46 हजार 500 रुपए का माल बरामद कर दोनों ही आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजापेठ पुलिस के हवाले किया.
* तडीपार पकडा
गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के भीमनगर में रहने वाले 20 वर्षीय मंगेश हरिदास साबले को तडीपार किया गया था. मगर उसने किसी भी तरह की अनुमति न लेते हुए कानून तोडकर शहर में प्रवेश किया. शहर में घुमता हुआ दिखाई देने पर पुलिस आयुक्त की विशेष टीम ने मंगेश साबले को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
* 7 जुआरी पकडे
वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के खारतलेगांव स्थित साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने छापा मारा. यहां 6 आरोपी जुआ खेल रहे थे. इसपर पुलिस ने मंगेश मानकर (30), धनराज जुमडे (40, दोनों सोनारखेडा, वाठोडा), दिनेश लालसिंह उईके (26, झल्लार, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश), गोपाल लोखंडे (30, सायबान, भैसदेही, मध्यप्रदेश), अशोक जुमडे (50, खारतलेगांव), अमोल भैसने (25, खारतलेगांव) को गिरफ्तार कर नगद 3 हजार 750 रुपए व जुए की सामग्री बरामद की. ऐसे ही वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के वसुपुरा निवासी बबलू उर्फ प्रवीण गोविंदराव पवार (42) वरली मटका जुआ अड्डा चला रहा था. पुलिस ने उसके पास से 6 हजार 300 रुपए नगद व जुए की सामग्री बरामद की. दोनों ही मामले के 7 आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए वलगांव पुलिस के हवाले किया.
हथियारों का जखिरा बरामद
खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के माताखिडकी परिसर में रहने वाले 42 वर्षीय गोवर्धन किशोर वाघमारे के घर में अवैध तरीकों से हथियारों का जखिरा रखा होने की गुप्त सूचना पुुलिस आयुक्त के विशेष दल मिली. पुलिस की टीम ने खोलापुरी गेट पुलिस के साथ मिलकर गोवर्धन वाघमारे के घर में छापा मारा. घर में तलाशी लेने पर विभिन्न आकार की तलावार, जांबिया, कोयता जेैसे पांच हथियारों का जखिरा मिला. आरोपी गोवर्धन वाघमारे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया.