अमरावतीमुख्य समाचार

महामहीम कोश्यारी व पटेल का आगमन तथा स्वागत

अमरावती/दि.24- मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों की संयुक्त बैठक डॉ. पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय व विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी में आज शनिवार 24 दिसंबर की सुबह 11 बजे आयोजित थी. इस बैठक में हिस्सा लेने हेतु शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी तथा इससे पहले शुक्रवार की शाम मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अमरावती आगमन हुआ. दोनों राज्यपालों का स्थानीक सरकारी विश्रामगृह पर संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधीश पवनीत कौर, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे तथा पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने स्थानीय प्रशासन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

 

Back to top button