अमरावतीमुख्य समाचार

पेंशन संघर्ष यात्रा का 5 दिसंबर को बडनेरा में आगमन

जूनी पेंशन संघर्ष समन्वय समिति ने दी पत्रकार परिषद में जानकारी

अमरावती/ दि.2 – पेंशन संघर्ष यात्रा का 5 दिसंबर को आगमन होने जा रहा है. जिसमें जूनी पेंशन संघर्ष समन्वय समिति व्दारा संघर्ष यात्रा का स्वागत किया जाएगा. उसके पश्चात संघर्ष यात्रा राजापेठ, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक होते हुए संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में पहुंचेगी. जहां उपस्थितों को मार्गदर्शन किया जाएगा. 22 नवंबर को पेंशन संघर्ष यात्रा का प्रारंभ मुंबई के आजाद मैदान से किया गया है. पेंशन संघर्ष यात्रा राज्य के 36 जिलों से निकाली जा रही है. ऐसी जानकारी जूनी पेंशन संघर्ष समन्वय समिति व्दारा पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में संयोजक गौरव दामोदर काले, वितेश राजेंद्र खांडेकर ने कहा कि 1 नवंबर 2005 के पश्चात नियुक्त होने वाले सभी कर्मचारियों को जूनी पेंशन योजना बंद कर पर्याय स्वरुप राज्य सरकार की डीसीपीएस/एनपीएस योजना शुरु की गई थी. 16 वर्षो से योजना का स्वरुप देखकर लग रहा है कि यह योजना कर्मचारियों के लिए किसी भी काम की नहीं है. पिछले 16 वर्षो से सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन योजना से वंचित है. जूनी पेंशन योजना पूर्ववत लागू की जाए व 1 नवंबर 2005 के पश्चात निवृत्त हुए मृत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारों को निवृत्ति वेतन का लाभ तत्काल दिया जाए ऐसी मांग संघर्ष समिति व्दारा की जाएगी. ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई. इस अवसर पर समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button