अमरावती

मां रानी सती दादी के भव्यदिव्य रथ का आगमन

कौंडण्यपुर से आरंभ हुई यात्रा

* सतीधाम में मंगलपाठ का कार्यक्रम
अमरावती/ दि.26 – श्री नारायण चरित मानस दिव्य यात्रा का 13 दिवसीय आयोजन नारायणी नमो नमो विदर्भ सती धाम की ओर से किया गया है. कौंडण्यपुर से आरंभ हुई इस यात्रा में मां रानी सती दादी के भव्य दिव्य रथ का आज अंबा नगरी में आगमन हुआ. शोभा यात्रा के रुप में निकाली गई रथयात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश यात्रा लेकर विशेष परिधान में बडी संख्या में शामिल हुई. पूरे परिसर का माहौल धर्ममय प्रतित हो रहा था. जयकारे से अंबानगरी गुंजायमान हुई.
कौंडण्यपुर से यह यात्रा आरंभ की गई. मां रानी का अभिषेक किया गया. नावों में विराजित कर नदी के बीचो बीच मंगल पाठ किया गया. आज सुबह स्थानीय रायली प्लॉट स्थित सती धाम मंदिर में सती दादी के भव्य दिव्य रथ का आगमन हुआ. आगमन के पश्चात महाआरती की गई. इसके पश्चात मुंबई के कुंदन मिश्रा व्दारा मंगलपाठ प्रस्तुत किया गया.यात्रा में मां रानी सती की भव्य झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही. अलग-अलग शहरों से गुजरते हुए अमरावती में आगमन हुआ.
इस यात्रा का 31 जुलाई को यवतमाल में समापन होगा. भक्तों को इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान दादी के भक्त से किया गया है. अधिक जानकारी के लिए पवन बूब 9736962811, विजय बंसल 9422157168, संजय झुनझुनवाला 9326212126, हेमलता नरेडी 9326222001, गायत्री बगडिया 7020592941 पर संपर्क कर सकते है, ऐसा आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button