अमरावती

अंबानगरी में मां कनकेश्वरी देवी का आगमन

भाविक भक्तों ने किया भव्य स्वागत, जय गिरनारी के उद्घोष से गूंज उठा परिसर, कनकेश्वरी देवी ने दी संपत्त शर्मा के निवासस्थान को भेंट

अमरावती दि. 18 – शहर में श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें मां कनकेश्वरी देवी का सोमवार को अंबानगरी में आगमन हुआ. इस अवसर पर उनके भक्तों ने भव्य स्वागत किया. संपूर्ण अंबानगरी परिसर जय गिरनारी के उद्घोष से गूंज उठा. शहर के साई नगर परिसर स्थित मयूरेश भवन में 18 से 25 जनवरी तक श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर कनकेश्वरी देवी 8 दिन तक स्वयं कथा प्रस्तुत करेंगी. सोमवार को शाम 7.30 बजे अंबानगरी में उनका आगमन हुआ. सर्वप्रथम मां कनकेश्वरी देवी ने पन्नालाल नगर स्थित संपत्त शर्मा के निवासस्थान पर भेंट दी जहां भक्तों ने उनके दर्शन का लाभ लिया और स्वागत सत्कार किया.
इस समय श्री सीतारामबाबा की कृपापात्र शिष्या सुश्री मंगलाश्रीजी, सुश्री रामप्रिया श्रीजी, आनंद सिकची, मुन्ना गुप्ता, अरविंद सोनीग्रा, किशोर साहु, गौरव कावरे, रमण बाहेती, दिलीपसिंह रघुवंशी, रवि कोडपकर, मनोज अग्रवाल, राजकुमार टवानी, संगीता टवानी, सरला सिकची, सरोज शर्मा, प्रज्ञा सिकची, वनिता सोनीग्रा, डॉ. रेखा खत्री, कल्पना मालाणी, लता मोर, शोभा डागा, लीला शर्मा, शीला शर्मा, अनिता शर्मा, राजेश वर्मा, पवन अवघड, शोभा बियाणी, डिम्पल मेहकरे, दादाराव अढाउ, बबीता अढाउ, साहबराव घोडकी, राधिका जांगिड, दुर्गा जाजू, आशीष शर्मा, प्रमोद भरतीया, बाबा राउत उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button