अमरावती

आज महालक्ष्मी का आगमन

घर-घर में पूजन, शनिवार को विसर्जन

अमरावती/दि.21-बाप्पा का आगमन होने के बाद संपूर्ण राज्यभर में गणेशोत्सव बडे ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पश्चात अब महालक्ष्मी पूजन की शुरूआत हो रही हैं. गुरूवार 21 सितंबर को गौरी का आगमन हो रहा है.
महालक्ष्मी के आगमन निमित्त पिछले अनेक दिनों से घर- घर में तैयारी शुरू थी. जिनके घर महालक्ष्मी की स्थापना की जाती हैं. उस घर की महिलाओं ने महालक्ष्मी के लिए आवश्यक साहित्य की खरीदी शुरू की थी. बाजार में भी महालक्ष्मी के मुखौटे, विभिन्न आकर्षक मंडप, साडी, साज श्रृंगार का साहित्य, फल और मिठाई की खरीदी की गई. महालक्ष्मी आगमन से धार्मिक वातावरण हो गया हैं. गौरी को पार्वती का रूप माना जाता है और गणपति बाप्पा की वह माता हैं. इस कारण उनकी घर आने की सभी को उत्सुकता लगी हुई है. गौरी आगमन के दिन गौराई का श्रृंगार किया जाता हैं. साथ ही विविध पदार्थो का नैवेद्य अर्पित किया जाता हैं. गुरूवार 21 सितंबर को गौरी का आवाहन तथा शुक्रवार 22 सितंबर को पूजन किया जाता हैं. शनिवार 23 सितंबर को विसर्जन होगा. जिनके यहां पांच दिन के बाप्पा है. उनका विसर्जन भी गौराई के साथ होगा.

Related Articles

Back to top button