अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती उपज मंडी में नये सोयाबीन की आवक शुरू

गारंटी दाम से कम भाव में खरीदा जा रहा किसानों का माल

* आज 5021 बोरे पुराने और नये सोयाबीन की आवक
अमरावती/ दि. 4-अमरावती कृषि उपज मंडी में पिछले दो दिनों से नये सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है. गारंटी दाम 4600 रूपए रहने के बावजूद व्यवसायियों द्बारा नया सोयाबीन 3850 से 4100 रूपए खरीदा जा रहा है. आज बुधवार 4 अक्तूबर को नये और पुराने सोयाबीन की आवक 5021 बताई गई है.
इस वर्ष अमरावती जिले में भले ही मानसून का आगमन देरी से हुआ हो, लेकिन बारिश संतोषजनक रहने के कारण सोयाबीन की आवक अच्छी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. हर वर्ष नवरात्रोत्सव से नये सोयाबीन की आवक मंडी में शुरू होती है. लेकिन इस वर्ष गणेशोत्सव का समापन होते ही पिछले दो- तीन दिनों से नये सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है. अमरावती उपज मंडी में हर दिन नये सोयाबीन के 1 हजार बोरो की आवक हैं. आज मंडी में नये और पुराने 5021 बोरो की आवक थी. पुराना सोयाबीन 4200 से 4300 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा गया. जबकि नये सोयाबीन के गारंटी दाम 4600 रूपए है. लेकिन किसानों का यह कृषि माल नमी के कारण व्यवसायी 3850 रूपए से लेकर 4100 रूपए तक खरीद रहे है. खरीददारों का कहना है कि नया माल गीला रहने से इस भाव में खरीदा जा रहा है. लेकिन आगामी दिनों में मौसम खुला रहने पर सोयाबीन सूखने के बाद उसमें तेजी आयेगी. सोयाबीन के अलावा तुअर की आवक 800 से 1000 बोरे बताई गई है. तुअर प्रति क्विंटल 11 हजार 400 रूपए खरीदा जा रहा है. इसी तरह चने की आवक 300 से 400 बोरे रही. चने के भाव अमरावती उपज मंडी मेें स्थिर है. चना प्रति क्विंटल 5 हजार से 5500 रूपए खरीदा गया. मंडी के खरीददार व आडतिया के मुताबिक नवरात्रोत्सव से मंडी में सोयाबीन की आवक हर दिन 8 से 10 हजार बोरे होने की संभावना है. दीपावली के समय आवक अधिक हो सकती है.

Back to top button