अमरावती

श्री गणराया का आगमन सभी लोगों के लिए शुभ खुशी का क्षण है

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* गाडगे नगर में की पार्वतीनंदन की आरती
अमरावती/दि.25– सद्गुरु श्री गजानन महाराज ने प्रसंग के अनुरूप वाणी और आचरण से समाज को एक नया उपनिषदीय दृष्टिकोण दिया है. श्री गजानन महाराज ज्ञानोदय के बाद की अवस्था में थे और उन्होंने दुनिया को अपने स्वरूप के बारे में नहीं बताया. उनके हर शब्द में, लिलाकृति में विज्ञान छिपा है. उनके सभी सिद्धांत वैज्ञानिक और मानव जाति के लिए लाभकारी हैं. इसके साथ ही भगवान गणपति बप्पा सभी को बहुत प्रिय हैं. श्री गणराया का आगमन सभी के बीच शुभ खुशी का क्षण है. हर जगह गणपति बप्पा के आगमन के साथ, यह पूरा समय आस्था, भक्ति और पूजा से भरा हुआ है. अच्छी गतिविधियों, कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के बल पर मनाए जाने वाले सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव 2023 के अवसर पर सभी भक्तों को मेरी शुभकामनाएं. युवाओं में रचनात्मकता और संस्थागत स्तर पर किए जा सकने वाले रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहन दें, इस आशय का कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
वे बुधवार, 20 सितंबर 2023 को गाडगे नगर-राठी नगर के पास संकटमोचन हनुमान मंदिर-श्री गजानन महाराज मंदिर एवं अभिनव गणेशोत्सव मंडल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. इसी श्रृंखला में गाडगेनगर-राठी नगर क्षेत्र के निकट ऋषिपंचमी एवं श्रीगणेशोत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. बुधवार को विधायक खोडके ने कार्यक्रम स्थल को भेंट दी. ब्रह्मांडनायक संत श्री गजानन महाराज की प्रतिमा का पूजन कर श्रीं के चरणों में नतमस्तक होकर भी भक्तों को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके साथ यश खोडके, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, सारिका महल्ले, मीनल सवई, बालासाहेब हरणे, चंद्रकांत धुरजड, चौधरी गुरुजी, इंगोले दादा, सुनील चर्जन, नीलेश नाचनकर, शेलकर दादा, इंगोले, वासनकर, चंचल डाहाके, मेहरे, पायल धुरजड, शीतल यावले, पाचघरे, सारवे, निकिता शेलकर,श्रवण लुंगे,अभिषेक धुरजड, निखील चर्जन,संभाजी काले,मयुरेश चांदूरकर, आशिष इंगले, वैभव चौधरी, यश चर्जन, सिद्धेश चांदूरकर, जय चतुर्भुज, दीपक राठी, यश हिरडे, पराग मालवीय,राहुल घुरडे, तनय भुयार,वेदांत अतकरे,पियुष झोपे,अनुराग वानखडे,गौरव राऊत,अक्षय पलसकर,अथर्व पेढेकर, प्रथमेश अर्डक,ओम राणे,प्रेम टोकसे, रोहन माहुरकर, निलंय किल्लेकर, रुदरेश नाफडे,आदित्य बोबडे,मयुरेश कुलकर्णी, सुमित धवले, आदित्य भुले,कार्तिक काले,सार्थक कुलकर्णी, कार्तिक सगणे,चेतन बोन्डे,पंकज कलंत्री,यश जैन महेश डाहाके,आर्यन बोमरे आदि मान्यव व परिसर के वरिष्ठ नागरिक,विघ्नहर्ता गणेशोत्सव मंडल व अभिनव गणेशोत्सव मंडल के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button