स्वामी डॉ. माधव प्रपन्नाचार्य जी का नगरागमन
7 फरवरी को मणिरत्न रिसार्ट में प्रवचन
अमरावती/दि. 3- श्री रामानुज कोट उज्जैन के युवराज स्वामी डॉ. माधव प्रपन्नाचार्य जी कल 4 फरवरी को अंबानगरी पधार रहे हैं. परतानी और सोनी परिवार ने बुधवार 7 फरवरी को मणिरत्न रिसार्ट नागपुर रोड पर उनका प्रवचन का आयोजन किया है. दोपहर 4 से 6 बजे यह प्रवचन होगा. जिसका विषय ‘हमारा धर्म, हमारे संस्कार-एक अनमोल विरासत’ होगा. कार्यक्रम में धर्म प्रेमियों से उपस्थित रहने का अनुरोध ओमप्रकाश परतानी पुष्पलता परतानी, अशोक सोनी, माधुरी सोनी, नीलेश परतानी, ज्योति परतानी, नीतेश परतानी, स्वप्नील सोनी, कोमल सोनी, अमोल सोनी, निकिता सोनी, युवराज परतानी ने किया है.
स्वामी डॉ. माधव जी की आरंभिक शिक्षा पुणे में हुई. उन्होंने 10 वर्ष की अल्पायु में वेद, धर्म दर्शन, शास्त्रों का अध्ययन आरंभ किया. उपरांत अध्योध्या, काशी, हरीद्बार, अवंतिका, श्रंगेरी आदि पुण्यस्थानों पर विदवजनों से ऋग्वेद संहिता, न्याय शास्त्र, व्याकरण, वेदांत, ज्योतिष विज्ञान का पारंपरिक अध्ययन किया. आईआईएम अहमदाबाद जैसी संस्था में अध्यापन का कार्य कर चुके डॉ. माधव जी को फ्रांस के विश्वविद्यालय में मानद डी.लिट. पदवी से सम्मानित किया है.