महिला डाककर्मी के साथ हुज्जतबाजी व विनयभंग
अमरावती/दि.17 – स्थानीय डाकघर में पोस्टमैन के तौर पर काम करने वाली महिला डाक कर्मी द्वारा डाक बचत खाता फ्रीज कर दिये जाने से संतप्त होकर उक्त महिला कर्मी का रास्ता रोका और उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए उसे जान देने की धमकी दी.
इस संदर्भ में 30 वर्षीय महिला डाककर्मी द्वारा फे्रजरपुरा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के तौर पर काम करती है. 30 सितंबर को दीपक इंगले नामक युवक 300 रुपए लेकर डाक घर में बचत खाता खोलने पहुंचा. लेकिन उक्त महिला डाक कर्मी की गलती से बचत खाते में 300 रुपए की बजाय 3 हजार रुपए डाले गये. ऐसे में उक्त महिला ने दीपक इंगले को उसके बचत खाते में चली गई अतिरिक्त रकम वापिस लौटाने हेतु कई बार निवेदन किया. लेकिन दीपक इंगले ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया. जिसके चलते उक्त महिला ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठों को देते हुए दीपक इंगले के खाते को फ्रीज कर दिया. पश्चात जब उक्त महिला डाक कर्मी 12 नवंबर की दोपहर अपनी सहेली से मिलने जा रही थी, तो राहुल नगर के पास दीपक इंगले ने उसका रास्ता रोका और अपना बचत खाता फ्रीज किये जाने पर नाराजगी जताते हुए उसके साथ धक्कामुक्की करने लगा. साथ ही अश्लील गालीगलौज कर उसे धमकी भी दी. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 126 (2), 74, 79 व 296 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.