अमरावतीमुख्य समाचार

महिला ट्रैफिक कर्मी के साथ हुज्जतबाजी

अश्लिल गालीगलौज कर सरकारी काम में डाली बाधा

अमरावती/दि.11 – स्थानीय पंचवटी चौक पर अपनी ड्यूटी कर रही शहर यातायात पुलिस विभाग की रुपवती पवार के साथ 2 लोगों ने गालीगलौज करने के साथ ही हुज्जतबाजी की और सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही यातायात में भी व्यवधान पैदा किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ गाडगे नगर थाने में अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर को शाम 5.15 बजे मपोहेकां रुपवती पवार पंचवटी चौक पर अपनी ड्यूटी कर रही थी. जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी सिल्वर व काले रंग की बिना नंबर वाली गाडी को लाकर खडा कर दिया. जिससे यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा था. इस समय महिला पुलिस कर्मी ने अंकुश राजू भोगे (23) से अपना वाहन वहां से हटाने कहा, तो वाहन हटाने की बजाय अंकुश भोगे ने अपने दोस्त हर्षवर्धन अण्णा अघम (22) के साथ मिलकर महिला पुलिस कर्मी से हुज्जत करनी शुरु कर दी और गाडी का चालान करने के लिए कहा. साथ ही इस समय हर्षवर्धन अघम ने अमरावती से तलेगांव की ओर जा रही एसटी बस के सामने सडक पर लेटकर कहा कि, मैं अपनी मौत के मामले में तूम्हें फंसा दूंगा. इस घटना के चलते पंचवटी चौराहे पर यातायात काफी देर के लिए बाधित हुआ. जिसकी शिकायत मिलने पर गाडगे नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 341, 294, 186 व 34 तथा एमवी एक्ट की धारा 50, 51, 139 व 177 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.

Related Articles

Back to top button