अमरावतीमुख्य समाचार

बंद के दौरान लाखों रुपयों की सामग्री की तोडफोड कर आगजनी

गाडगे नगर, नागपुरी गेट व राजापेठ थाने में शिकायतें दर्ज

अमरावती/ दि. 16- तीन दिन पहले भाजपा की ओर से शहर बंद का ऐलान किया गया था, लेकिन इस दौरान दुकानों की तोडफोड व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके चलते दुकानदारों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार जमजम नगर में रहने वाले वारिस हिमायत शेख का हर्षराज कॉलोनी में सलुन है. बंद के दिन सलुन बंद रखा गया था. इस बीच बंद में शामिल 100 से 200 लोगों ने सलुन का ताला तोडकर भीतर प्रवेश कर टीवी, एसी, सलुन चेअर फर्निचर की तोडफोड कर दुकान को आग लगा दी. इतना ही नहीं तो गल्ले में रखी 30 हजार की नगद व अन्य सामग्री सहित 50 हजार रुपयों का नुकसान किया. गाडगे नगर पुलिस ने जमावबंदी आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 436, 427, 143, 144, 145, 147, 148, 149, 452 के तहत 100 से 150 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. इसी तरह दूसरी घटना भी गाडगे नगर थाना क्षेत्र में ही सामने आयी. जमजम नगर में रहने वाले सराफत अली शेख फैयाज अहेमद का रघुनंदन टर्मिनल स्टार सिजन सलुन शॉप है. अमरावती बंद के दौरान उनका सलुन शॉप बंद था. तभी अज्ञात लोगों ने दुकान के बोर्ड पर पथराव बोर्ड तोडकर 60 हजार रुपयों का नुकसान किया. नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में मोर्चे में शामिल उत्पातियों ने जमील कॉलोनी मस्जिद के सामने स्थित यू स्टाइल जेन्टस् पार्लर दुकान के शटर की तोडफोड कर दुकान की संपूर्ण सामग्री को आग के हवाले कर दिया. जिससे जेन्टस् पार्लर संचालक को 87 हजार 500 रुपयों का नुकसान हुआ है. नागपुरी गेट पुलिस ने धारा 143, 147, 149, 436, 135 के तहत अपराध दर्ज किया है. वहीं पाकिजा कॉलोनी में रहने वाले इरफान हुसैन नजर हुसैन के हमालपुरा स्थित स्टार आटो गैरेज को मोर्चे में शामिल अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इस आगजनी में आटो दुकान में रखी बुलेट, स्प्लेंडर, स्कूटी जल गई. इसके अलावा दुकानों के स्पेअर पार्ट भी इधर-उधर बिखरे पडे थे. वहीं स्पीड, फर्निचर, मोटर कैबिन, ऑईल जलकर खाक हो गया. जिससे उन्हें 8 लाख रुपयो का नुकसान हुआ है. राजापेठ पुलिस ने आगजनी को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 433, 427 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button