कला क्रीडा शिविर व पूर्व विद्यार्थियों का सत्कार समारोह
शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में

मोर्शी/दि. 26– स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में तहसील स्तरीय ग्रीष्मकालीन कला क्रीडा व बालव्यक्तिमत्व विकास शिविर का उद्घाटन व पूर्व विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर संस्था के आजीवन सदस्य नरहर पंत गावंडे , प्रभाकरराव खोडस्कर, दिवाकरराव बोडखे, वामनराव बीडकर, गणेशराव वानखडे, वामनराव लढके, तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे, विद्यालय के मुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, उध्दव गीत शिक्षक प्रतिनिधि अशोक चौधरी उपस्थित थे. समारोह में उच्च माध्यमिक शाला के 1981 बैच के पूर्व विद्यार्थी तथा वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य अपराध अन्वेशन विभाग के प्रमुख प्रशांत बुरडे, उप शिक्षाधिकारी तथा शिवाजी शिक्षण संस्थान के उप व्यवस्थापक पंडित पंडागले, महावितरण कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अभियंता सुरेश वानखडे, देशमुख गैस एजेंसी अमरावती के संचालक प्रा. डॉ. संजय देशमुख, वीना करमकर का श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते शाल श्रीफल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया.
सत्कार समारोह के दौरान सभी पूर्व विद्यार्थियों ने शालेय जीवन की यादे ताजा की और कहा कि शाला की वजह से हमें शासकीय सेवा के बडे- बडे पदों पर कार्य करने का अवसर मिला हैं और उन्होंने शाला के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. आयपीएस अधिकारी प्रशांत घुरडे ने शाला को 1 लाख 25 हजार रूपए भेंट देने की घोषणा की. कार्यक्रम का प्रास्ताविक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने किया तथा संचालन मिलिंद ढाकुलकर, प्रेमा नवरे ने किया व आभार संदीप ठाकरे ने माना. इस समय डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, अनिल खांडेकर, संजय उल्हे सहित शहर के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.