अमरावतीमुख्य समाचार

सामूहिक खेल भावना बढाने कला व क्रीडा स्पर्धा उपयुक्त

अपर मुख्य सचिव आशीषकुमार सिंह का प्रतिपादन

* राज्यस्तरीय लेखा व कोषागार कला-क्रीडा स्पर्धा का उत्साह के साथ शुभारंभ
अमरावती/दि.28- केवल हार जीत खेल का मकसद नहीं रहता. अधिकारियों व कर्मचारियों में विविध गुण विकसित करने के लिए सामूहिक खेल भावना आवश्यक रहती है. इससे कला व क्रीडा स्पर्धा उपयुक्त रहती है ऐसा प्रतिपादन राज्य के अपर मुख्य सचिव आशीषकुमार सिंह ने आज यहां किया.
लेखा व कोषागार संचालानालय के लेखा व कोषागार कर्मचारी कल्याण समिति की तरफ से राज्यस्तरीय कला व क्रीडा स्पर्धा का शुभारंभ हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मैदान पर शनिवार को हुआ. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आशीषकुमार सिंह बोल रहे थे. विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे अंतर्राष्ट्रीय नौकानयन खिलाडी दत्तू भोकनल, संचालक वैभवराजे भाटगे, संचालक माधव नागरगोजे, सहसंचालक शील्पा पवार इस अवसर पर उपस्थित थे. अमरावती जैसी क्रीडा व सांस्कृतिक नगरी में उत्कृष्ट स्पर्धा का आयोजन करने पर अपर मुख्य सचिव ने समिति व स्थानीय कार्यालय के सहयोग की सराहना की. विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने भी अपने समयोचित विचार प्रकट किए. प्रास्ताविक सहसंचालक शील्पा पवार ने किया. इस अवसर पर विविध अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. शुरुआत में दिव्यांग विद्यार्थी कलाकारों ने देशभक्ति पर गीत व नृत्य प्रस्तुत किए. रवींद्र जोगी व प्रीति वाकोडे ने संचालन किया और दीपक देशमुख ने आभार माना.

Related Articles

Back to top button