अमरावती

तहसीलदार ढवले के हाथों कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

शिवाजी शाला में आयोजन

मोर्शी/दि. ४- श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती, शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला व शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल मोर्शी के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय कला व क्रीडा शिविर संपन्न हुआ. इस शिविर दौरान छात्रों को ग्राफ अ‍ॅन्ड स्केटिंग, बांधनी प्रिटं,गणेशमूर्ति सायकाम, मुखौटे बनाना, रंगकाम, थ्रेड वर्क ग्रीडिंग, वेस्ट से बेस् आदि विविध कला का प्रशिक्षण दिया गया. शिविरार्थियों बनाई गई विविध वस्तुओं की प्रदर्शनी स्कूल में लगाई गई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन तहसीलदार सागर ढवले के हाथों किया गया. उद्घाअन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे, प्र.जिला क्रीडा अधिकारी विजय खोकले, तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे, संजय उल्हे, शरद कनेर, शेखर चौधरी, डी.सी वानखडे, मंगेश राऊत, मिलिंद पन्नासे, प्रमोद वानखडे, उपमुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, मनोज देशमुख, श्रीकांत देशमुख, शिक्षक प्रतिनिधि प्रेमा नवरे, अजय हिवसे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर बाजारे ने किया. आभार सचिन चोपडे ने माना. कार्यक्रम में विद्यार्थी व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button