अमरावतीमहाराष्ट्र

15 फरवरी को क्रांतिज्योति ब्रिगेड संगठना का कला महोत्सव

गुरुकुंज मोझरी /दि. 6 – स्थानीय होटल वैशाली ग्रैंड में माली समाज की महिला, युवक, युवतियों के कलागुणों को बढावा देने के उद्देश्य से क्रांतिज्योति ब्रिगेड सामाजिक संगठना कला महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है. कला महोत्सव की अध्यक्षता संगठना के संस्थापक अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर करेंगे. वहीं उद्घाटन नागपुर के सहाय्यक पुलिस अधीक्षक कैलाश तानकर के हस्ते किया जाएगा. इस अवसर पर मोर्शी के नवनिर्वाचित विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर सत्कारमूर्ती के रुप में उपस्थित रहेंगे.
कला महोत्सव में लावणी, पोवाडा, भजन, कीर्तन, गायन, नृत्य, अभंग, गोंधल, ओवी, कोलीगीत, नाटक की प्रस्तुति दी जाएंगी. इसमें जिन कलाकारों को सहभाग लेना हो वे 10 फरवरी तक आयोजकों के पास पंजीवन करवा सकते है. इस कला महोत्सव के सभी उपक्रमों में सहभाग लेने का आवाहन महिला विदर्भ प्रमुख किरण मेहरे, माधुरी भुयार, जिलाध्यक्ष सुभाष मालपे, एड. प्रभाकर वानखडे, महानगर अध्यक्ष पंजाबराव फरकाडे, उमा आंबलकर, प्रशांत शेलोकर, विनय चौधरी, वि. दा. पवार, आकाश डेहनकर, उद्धव कविटकर, नंदकिशोर पोलगावंडे, वंदना उमप, शिल्पा पाचघरे, किरण खवले, प्रफुल उमप, कविता भोंगे, चित्रा पवार, योगिता सोनार, चेतन श्रीखंडे, दीपक तिखे, प्रशांत वर्‍हेकर, प्रमोद शेवतकर व सभी प्रदेश पदाधिकारी, तहसील प्रमुख ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया.

Back to top button