-
20 महिला कलाकारों को किया सम्मानित
अमरावती/दि.27 – कला नगरी वेलफेयर सोसायटी अंतर्गत कला हिरकणी पुरस्कार 2021 का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करते आए और उन्हें कला क्षेत्र में अवसर मिले इस उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया था. संस्था के माध्यम से नए उपक्रम एकपात्री अभिनय स्पर्धा, गीत गायन स्पर्धा, काव्य स्पर्धा ली जाती है. वेलफेयर सोसायटी अंतर्गत शनिवार को 20 महिला कलाकारों को कला हिरकणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सागर भोगे ने की थी तथा इस अवसर पर आशीष सुंदरकर, भारत वानखडे, अक्षय खल्लारकर, अमोल कोएकर, सुशांत सरोदे, विशाल वानखडे, प्रत्युश वानखडे, भूषण जोंधले, सोनाली सरदार, ललिता वानखडे, पूर्वा वानखडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जागृति मानमोडे ने किया. सर्वप्रथम कला के आराध्य दैवत श्री नटराज व सिनेजगत के जनक दादासाहब फालके का अभिवादन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर 20 महिला कालाकारों को सम्मानित किया गया.
इन कालाकारों में कल्पना गजानन वाडे (पुणे), श्रुति महावीर चुबंले (यवतमाल), सुषमा योगेश कोठीकर (अमरावती), समीक्षा संतोष सोनवलकर (सातारा), श्रावणी नंदकुमार मोरे (नासिक), रश्मी राजेंद्र जैन (पुणे)े, अनुराधा धर्मेंद्र भावसार (बुलढाणा), गायत्री गायकवाड (पुणे)े, कल्याणी अनिल वाकले (अमरावती), रंजना अर्चना शिंगाडे (नागपुर), कल्पना निंबोकार (औरंगाबाद), अश्विनी मुदाफले (नागपुर), शीतल मेटकर (अमरावती), मृणाली घरडे (अमरावती), समता भास्कराव (नागपुर), सपना माणिक बटुले (अमरावती), दिशा पंकज रोकडे (नासिक), प्रतीक्षा जाधव (सांगली), जयश्री राजेंद्र जाधव (सांगली), काजल राउत अकोला का समावेश है.