अमरावती

केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में कला, वाणिज्य शाखा प्रवेश हेतु मार्गदर्शन केंद्र शुरु

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – श्री गणेशदास राठी छात्रावास समिति के अंतर्गत श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में विगत 4 अगस्त से वरिष्ठ महाविद्यालय के कला एवं वाणिज्य शाखा के विद्यार्थियों के लिए परामर्श केंद्र शुरु किया गया है. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्व शिक्षा प्रदान करना बल्कि छात्रों के समग्र विकास हेतु सभी आवश्यक प्रयास कर उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के तहत सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालयों में से एक यह कॉलेज शिक्षा, खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए प्रसिद्ध है.
महााविद्यालय में पारंपरिक पाठ्यक्रम बीए हिंदी व मराठी माध्यम में, बीकॉम मराठी, हिंदी व इंग्लिश माध्यम में है और एम.ए. इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और हिंदी इन चार विषयों में उसी प्रकार एम. कॉम. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है. हर साल सभी विषयों के छात्रों को विवि की मेरिट सूची में जगह प्राप्त होती है. वही छात्रों को रोजगार दिलवाने हेतु हर वर्ष प्रतिष्ठित कंपनियों को कॉलेज में आमंत्रित किया जाता है. कॉलेज के साथ टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा,आयटीएम जैसे गुणवत्ता संस्थाओं व्दारा छात्रों को रोजगार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एमओयू किए गए हैं. कुछ खास विषयों में बहुत कम फीस पर छात्रों को मार्गदर्शन करने के लिए आईआईएम कोलकाता के साथ एक समझौता किया गया है. छात्रों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कॉलेज व्दारा यू-ट्यूब चैनल शुरु किए गए और शभी प्रोफेसरों ने अपने-अपने विषयों के वीडियो बनाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई शैक्षणिक नुकसान न हो.

Related Articles

Back to top button