अमरावती

कला मंच के फलक का हुआ अनावरण

निसर्गप्रेमी सांस्कृतिक मंच का आयोजन

संगीतकार स्व.आर डी बर्मन को दी स्वरांजली
अमरावती/दि.08– रविवार को स्थानीय छत्री तलाव परिसर में निसर्गप्रेमी सांस्कृतिक हलचल कला मंच की ओर से विगत 44 हफ्तों से निसर्ग व संगीत के रिश्ते को अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. कला मंच निसर्गप्रेमी सांस्कृतिक कला मंच के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर संगीतकार आरडी बर्मन की पुण्यतिथी निमित्त आरडी बर्मन के संगीतबध्द गितों को गाकर उन्हें स्वराजंली दी गई. इस समय कला मंच के फलक का अनावरण भी किया गया.

शहर की प्रसिध्द आर के म्युजिकल ऑर्केस्ट्रा संचालक राजन पछेल, महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निदेशक संगठन के सर्वेसर्वा भोजराज काले, राष्ट्रवादी जिला ओबीसी सेल अध्यक्ष दिलीप शिरभाते, राज्य शिक्षक संघ अध्यक्ष दिलीप कडू, डॉ. अजय डफडे , राजाभाऊ पितली, डा.जयश्री नंदुरकर, डॉ.स्मिता साठे, बेघर आधार निवारा केंद्र व्यवस्थापक राजीव बसवनाते, स्वाती बडगुजर की उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में एनएससी के गायक कलाकार सीमा गट्टनी, वसंत पाटील, संजय फेगाले, चेतना कुलकर्णी, विजय घोटकर, रामरतन काकड, दीपक धानोरकर, नितीन भारस्कर, राजेश निर्मल, विलास वानखडे, प्रशांत चारथल, नरेंद्र खैरे, अतुल अलसपुरे, योगेश सावलकर, विजय येते, नरेंद्र झाडे, राहुल सदार, अनिल सरदार, सुनील गुहे, नरेंद्र खैरे, कांचन गायकवाड, नरेंद्र झाडे, वैशाली इंगोले, रजनी मनवर, डॉ. जयश्री नंदुरकर, नंदा वासनिक, अमोल ठाकरे, अनिल सरदार, नरेंद्र झाडे, संजय तल्हार, प्रमोद तेलमोरे, दिनेश मेश्राम, अस्मिता सोमकुवर, विजय पंजवानी, माला हरवानी, आशा चावला, प्रतिभा भोगे, श्वेता धडपड ने 37 सुमधुर आर डी बर्मन व्दारा संगीतबद्ध किए गए गीतों को गाकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक रहे बडनेरा के अनुराग खांडेकर ने मंत्रमुग्ध गिटार वादन से सभी का ध्यान खिंचा.कार्यक्रम में संचालन मधुकर उघडे व सुरेन भांडे ने तथा फेसबुक लाईव्ह हरीश नासीरकर ने किया.

Related Articles

Back to top button