अमरावती

सेफला हाईस्कूल के कला शिक्षक अजय जिरापुरे कला प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित

प्रतिभावानों का 14वां राज्यस्तरीय चित्रांगण साहित्य सम्मेलन संपन्न

धामणगांव रेलवे-/दि.12- 9 व 10 दिसंबर को चिखलदरा में नगरपालिका सभागृह में प्रतिभा साहित्य संग महाराष्ट्र का 14वां राज्यस्तरीय चित्रांगण साहित्य कला सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में धामणगांव रेलवे के सेफला हाईस्कूल के कला शिक्षक अजय जिरापुरे को ‘राज्यस्तरीय कला प्रतिभा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सम्मेलन में पहले दिन शिक्षक अजय जिरापुरे में अनेकों की उपस्थिति में स्वच्छता दूत गाडगेबाबा का फलक पर चित्र निकालकर प्रात्याशिक दिया. उनका यह चित्र सभी का ध्यान केंद्रीत कर रहा था. कार्यक्रम के उद्घाटक व्यंग चित्रकार गजानन घोंगडे, सम्मेलन के अध्ययक्ष चित्रकार व साहित्यिक सुनील यावलीकर व फिल्म अभिनेता भारत गणेशपुरे व अनेक मान्यवरों ने अजय जिरापुरे के फलक रेखाटन की प्रशंसा कर शुभेच्छा दी. इतना ही नहीं बल्कि भारत गणेशपुरे ने उन्हें अभिनंदन पत्र अपने हस्ताक्षर में लिखकर भेंट दिया. उपस्थित मान्यवरों के हाथों पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह प्रदान किया गया. 10 दिसंबर के कार्यक्रम में कुछ कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गजानन घोंगडे के हाथों किया गया. कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी अजय जिरापुरे की पेनवर्क चित्रशैली, फलक रेखाटन के अनेक फोटो, रंगोली के फोटो भी शामिल थे. यह सभी चित्र लोगों का ध्यान केंद्रीत कर रहे थे. छत्रपति संभाजीनगर के पाटोदा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और दो दफा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त भास्करराव पेरे पाटिल ने भी इस प्रदर्शनी का भेेंट देकर जिरापुरे की कलाकृति की प्रशंसा की. अजय जिरापुरे को वरिष्ठ चित्रकार विजय राउत और विदर्भ कला शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद इंगोले के हाथों राज्य स्तरीय कला प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें सम्मानपत्र, स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानत किया गया. दो दिवसीय इस सम्मलेन की सफलता के लिए प्रतिभा साहित्य संघ के अध्यक्ष विठ्ठल कुलट व कार्यक्रम कें संयोजक शैलेश लोखंडे तथा संघ के सभी पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम किया. अजय जिरापुरे की इस सफलता पर सेफला विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत शेंडे, उपप्राचार्य गोपाल मुंधडा, पर्यवेक्षक प्रा. प्रदीप मानकर, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button