अमरावती
23/22 से अर्थव ने की जीत हासील
अंडर 14 अमरावती महानगर शालेय बॅडमिंटन स्पर्धा 2023-24 का हुआ आयोजन

अमरावती/दि.30- महानगर शालेय बॅडमिंटन स्पर्धा 2023-24 (14 वर्ष लडको) का आयोजन 27 सितंबर को ‘अमरावती विभागीय क्रीडा संकुल, अमरावती में संपन्न हुआ. जिसमें अर्थव संजय कचरे ने मंदार महेश मेश्राम को 23/22 अंको से पराजित कर प्रथम स्थान हासील की.
‘अमरावती जिला चयन परिक्षण में अमरावती महानगर की 19 शालाओं के खिलाडियों ने सहभाग लिया था. उपरोक्त परिक्षण में अंतीम फेरी में अथर्व विरुध्द मंदार का सामना बडा ही रोमांचक रहा. जिसमें अथर्व ने मंदार को 23/22 अंको से हराकर अमरावती विभागीय बॅडमिंटन चयन परिक्षण में प्रथम स्थान तथा मंदार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उपरोक्त स्पर्धा व चयन परिक्षण ‘लक्ष्य बॅडमिंटन स्पोर्ट्स एकेडेमी‘ ने बडा यश प्राप्त किया है. एकेडेमी के संचालक कृणाल फुलेकर व हरीष सर ने विजयी खिलाडियों का अभिनंदन किया.