अमरावती

अपराधिक वारदातों का आलेख घटा, साईबर क्राईम बढे

दस माह के दौरान हुई १९ हत्याएं व ५५ प्राणघातक हमले

  • लैंगिक अत्याचार के ६२ मामले भी दर्ज हुए

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत १० पुलिस थाना क्षेत्रों में जारी वर्ष के दौरान इस वर्ष गंभीर स्वरूप की अपराधिक घटनाओें के ग्राफ में कमी आयी है, लेकिन वहीं दूसरी ओर साईबर क्राईम के मामले लगातार बढ रहे है. बीते आठ माह के दौरान अमरावती शहर में हत्या की १९ वारदातें घटित हुई. वहीं ५५ लोगों पर प्राणघातक हमले हुए और लैंगिक अत्याचार की ६२ शिकायतें सामने आयी. साथ ही ऑनलाईन जालसाजी के ८३ मामले दर्ज किये गये. गत वर्ष इन्हीं दस माह के दौरान हत्या के २२, प्राणघातक हमले के ५७ व लैंगिक अत्याचार के ७२ मामले दर्ज किये गये थे. जिसकी तुलना में इस बार अपराधिक मामलों के ग्राफ को कम कहा जा सकता है. यूं तो शहर में कानून व व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु पुलिस महकमा हमेशा तत्पर रहता है. लेकिन बावजूद इसके अपराधिक वारदातें घटित होती ही है. वर्ष २०२० के प्रारंभ में ही अमरावती शहर के जाफरजीन प्लॉट के पास एक गांजा तस्कर की हत्या की गई थी. इसके बाद से अब तक विगत दस माह के दौरान शहर में कुल १९ लोंगों की हत्याएं हुई है. शहर की नई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती qसह द्वारा पुलिस आयुक्त पद का जिम्मा संभालने के बाद शहर में काफी हद तक अपराधिक घटनाओं का प्रमाण कम हुआ, लेकिन ऑनलाईन जालसाजी व महिला अत्याचार के मामलों में अपेक्षित कमी नहीं आयी है. पुलिस आयुक्तालय के साईबर पुलिस थाने में इस दौरान ८३ मामले दर्ज किये गये है. जबकि जालसाजी से संबंधित ५०० से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है. जिनमें अब तक अपराध दर्ज नहीं किया गया है और इन शिकायतों को जांच के तहत रखा गया है.

  • दस माह में २७४ दुपहिया चोरी

आयुक्तालय अंतर्गत दस पुलिस थाना क्षेत्रों में विगत दस माह के दौरान २७४ दुपहिया वाहन चुरा लिये गये. जिनकी जांच में शहर पुलिस विभाग को अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. पुलिस महकमे में अपराध शाखा को सबसे महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है. किन्तु विगत दस माह के दौरान अपराध शाखा का पथक भी वाहन चोरी के मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाया.

  • गाडगेनगर थाने में सर्वाधिक अपराध

जारी वर्ष के दौरान आयुक्तालय में कुल २ हजार ८४० मामले दर्ज हुए है. जिसमें सर्वाधिक ६४२ मामले गाडगेनगर पुलिस थाने में दर्ज हुए. इसके अलावा बडनेरा में २०६, फ्रेजरपुरा में ४६१, नागपुरी गेट में २१९, वलगांव में ४२१, राजापेठ में ३३३, कोतवाली में १६४, नांदगांव पेठ में १४२, खोलापुरी गेट में ११८, भातकुली में ५३ तथा साईबर सेल में ७१ मामले दर्ज किये गये.

  • महिला अत्याचारों के मामले घटे

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने ९ अक्तूबर को पुलिस आयुक्तालय का जिम्मा संभाला था और उन्होंने महिला अत्याचार से संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाये और छेडछाड की घटनाओें पर अंकूश लगाने हेतु ६ महिला दामिनी पथक तैनात किये. जिसकी वजह से महिलाओं से संबंधित अपराधिक वारदाते कम हुई है. गत वर्ष महिला लैंगिक अत्याचार के ७२, विनयभंग के २४६ तथा प्रताडना के ७७ अपराध दर्ज हुए थे. वहीं जारी वर्ष में लैंगिक अत्याचार के ६२, विनयभंग के २५५ और प्रताडना के ६५ मामले दर्ज किये गये है.

  • अपराधिक मामलों की आंकडेवारी

१ जनवरी से अक्तूबर के अंत तक अमरावती शहर में हत्या की १९, प्राणघातक हमले की ५५, लैंगिक अत्याचार की ६२, रॉबरी की ५७, चेन स्नेचिंग की १२, डाके की १, चोरियों की १८० तथा दुपहियां वाहनों के चोरी की २७४ ऐसी कुल २ हजार ८४० वारदातें घटित हुई है. वहीं वर्ष २०१९ में विविध पुलिस थानों में २ हजार ७५२ अपराधिक वारदातों की शिकायतें दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button