अमरावती

कृत्रिम जल किल्लत को लेकर प्रहार आक्रमक

मजीप्रा उपअभियंता की कुर्सी को पहनाया हार

अंजनगांव सुर्जी / दि.22- शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रुप से जलापूर्ति न किए जाने पर प्रहार संगठना ने आक्रमक पैंतरा अपनाते हुए, मजीप्रा उपअभियंता की कुर्सी को हार पहनाकर पूजा की. गर्मियों के दिनों में अत्यंत पानी की आवश्यकता होती है. परिसर के बांध प्रकल्पों में पर्याप्त जलसंग्रह रहने के बावजूद भी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की लापरवाही की चलते नागरिकों को कृत्रिम जल किल्लत का सामना करना पड रहा है. तत्काल जलापूर्ति नियमित करे ऐसी मांग प्रहार संगठना व्दारा 12 अप्रैल को की गई थी.
मजीप्रा व्दारा दखल न लेने के पश्चात आखिरकार प्रहार संगठना के पदाधिकारियों ने आक्रमक रवैया अख्तियार कर फूल माला पहनाकर उपअभियंता के कुर्सी की पूजा कर अनोखा आंदोलन किया. जिसमें मजीप्रा व्दारा आगामी दो सप्ताह के भीतर जलकिल्लत का निराकरण किए जाने का आश्वासन मजीप्रा व्दारा दिया गया. आंदोलन में प्रहार उपजिला प्रमुख शंभु मालठाणे, शशिकांत मंगले, बाला शेरकर, आकाश खारोडे, सत्यपाल धुमाले, शोएब, ऋषभ धुमाले, बाबासाहब रोंघे, नगरसेवक मो. शोएब शेख नासिर, कुलदीप मंगले, पंजाब चोरमले, शंकर शिंगाडे, अ. मोबिन, मोसिन खान, चिंटू भाई, मोहम्मद भाई, आसिफ भाई, अखिल शाह आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button