अमरावती

अमरावती में पहली बार कृत्रिम सर्वाइकल डिस्क रिप्लेसमेंट

झेनिथ अस्पताल की भारी सफलता

अमरावती/ दि. 20- अमरावती में पहली बार कृत्रिम सर्वाइकल डिस्क रिप्लेसमेंट झेनिथ अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया. यह प्रक्रिया स्पाइनल सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता है और इसमें सर्वाइकल डिस्क रोग से पीड़ित रोगियों के जीवन को बदलने की क्षमता है.
प्रसिद्ध न्यूरो और स्पाइन सर्जन और डॉ. स्वप्निल कोथलकर और डॉ अभिजीत बेले द्वारा की गई . डॉ. कोथलकर के अनुसार, सर्वाइकल डिस्क के क्षतिग्रस्त होने के कारण मरीज को गर्दन में तेज दर्द और बाहों में कमजोरी का अनुभव हो रहा था. भौतिक चिकित्सा और दर्द निवारक जैसे पारंपरिक उपचार पर्याप्त राहत प्रदान करने में विफल रहे थे, और सर्जरी सबसे अच्छा विकल्प था. सर्जरी में क्षतिग्रस्त सर्वाइकल डिस्क को मेडिकल-ग्रेड सामग्री से बनी एक कृत्रिम डिस्क से बदलना शामिल है, जो रीढ़ की प्राकृतिक गति को बनाए रखेगी.

Back to top button