अमरावती

आर्टीफिशियल इंटेलिजंस दिन मनाया

एचव्हीपीएम इंजीनीयरिंग कॉलेज में आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – स्थानीय हव्याप्र मंडल इंजीनीयरिंग कॉलेज में आर्टीफिशियल इंटेलिजंस दिन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कॉलेज के आइक्यूएडी विभाग प्रमुख एवं समन्वयक प्रा. डॉ. प्रभाकर रामटेके ने मार्गदर्शन में कहा कि आज कम्प्यूटर का युग है. पूरी दुनिया नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है विभिन्न व्यवसायों में जानकारी महत्वपूर्ण है. ऐसा समन्वयक डॉ. प्रभाकर रामटेके ने कहा. इस समय प्राचार्य डॉ. ए.बी. मराठे उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रामटेके ने आगे कहा कि, आधुनिक क्षेत्रो में कृत्रिम बुद्धी का उपयोग जैसे ड्रायवर रहित कार, रोबोट का औद्योगिक संचालन, चिकित्सा विज्ञान, घरेलू उपकरणो के संदर्भ में उदाहरणों के माध्यम से उनके महत्व को अपने संबोधन में प्रा. रामटेके ने समझाया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा. डॉ. अनंत मराठे ने की. इस अवसर पर अन्य मान्यवरों ने भी अपने विचार प्रकट किए. इस समय कॉलेज के सभी शिक्षक,विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया.

Related Articles

Back to top button