* दिव्यांग की मदद कर मनाया बच्चू कडू का जन्मदिन
अमरावती/दि.5 – जिले के कसबेगव्हाण निवासी 25 वर्षीय अजय अशोक आसलकर नामक युवक को अपने पैर पर खडा करने का सराहनीय कार्य सरपंच शशिकांत मंगले ने किया. अजय बंगलौर के कंपनी में कार्यरत था. लेकिन कोरोना लॉकडाउन काल में वह ट्रेन हादसे का शिकार हो गया था. उसके दोनो पाव ट्रेन से कटने से वह अपंग हो गया था. ऐसे में कृत्रिम पाव बिठाने के लिए देढ लाख रुपए खर्च बताया गया. लेकिन उसके घर की स्थिति खराब रहने से वे यह ऑपरेशन करने में सक्षम नहीं थे. यह जानकारी गांव के सरपंच शशिकांत मंगले को लगते ही उन्होंने अजय को हिम्मत दी व उसे दोनो कृत्रिम पैर बिठाकर दिये. उसे एक जयपुर फुट व एक ऑटोमैटीक पाव बिठाया गया है. दिव्यांग की मदद कर विधायक बच्चू कडू का जन्मदिन मनाने का संकल्प सरपंच मंगले ने लिया. जिससे आज दिव्यांग अजय अपने पैर पर खडा हो पाया है.
अजय को अब कृत्रिम पैर मिल गये है. जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए खुद के पैर पर खडा हो गया है. आगे भी उसकी हर संभव मदद कर सहकार्य करने का मानस शशिकांत महल्ले ने व्यक्त किया. ग्राम विकास अधिकारी नरेश भारसाकले, ग्राम पंचायत कर्मचारी गणेश गणेशपुरे, गंगाधर खरड, केशव कोलाय, ग्रामपंचायत सदस्य अमोल घुरडे, राधिका हिवराले, शगिरावी अता मोहम्मद, शारदा दामले, प्रशांत दामले, रेखा हंबर्डे, रुशाली चित्रकार, सुधाकर शिंगणे, मो. वासिक शे. मेहमूद, पद्मा मोरे, विजया ठाकरे, वैभव झटाले आदि ने अजय को हिम्मत बढाकर उसे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया