दर्यापुर/ दि.27 – सामाजिक न्याय व अधिकारी मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर व जिला प्रशासन समाजकल्याण जिला परिषद और दे. जा. वाकपांजर चैरिटेबल व वेलफेअर संस्था लेहगांव व्दारा संयुक्त रुप से व विधायक बलवंत वानखडे की संकल्पना से शहर में सोमवार 30 मई की सुबह 10 से 4 बजे तक कृत्रिम अंग वितरण समारोह का आयोजन किया गया है.
स्थानीय माहेश्वरी भवन में आयोजित इस शिविर में एडीप योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग व सहायक सामग्री नि:शुल्क वितरण करने के पूर्व जांच व पंजीयन किया जाएगा. लाभार्थी का पूर्व पंजीयन सीएसीसी सेंटर पर किया जाएगा. पंजीयन के पश्चात प्राप्त नंबर शिविर के दौरान साथ में लाए, साथ ही वार्षिक आय प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट फोटो आदि दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य किया गया है. अधिक जानकारी के लिए नितेश वानखडे 9690093682, रितेश देशमुख 8830897473, दीक्षांत पाटील 9707157555, राजकुमार तायडे 8767484208 या अय्याज खान 8855886565 पर संपर्क कर सकते है. दर्यापुर अंजनगांव निर्वाचन क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा विकलांग इस शिविर का लाभ ले, ऐसा आह्वान विधायक बलवंत वानखडे ने किया है.