अमरावती

कृत्रिम अंग नाप शिविर रविवार को

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और शिधारा आश्वरम साथ-साथ

डॉ. संतोष महाराज ने किया लाभ लेने का आवाहन
अमरावती/दि.28- नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और शिवधारा आश्रम ने दिव्यांगों के हित में साथ आकर आगामी रविवार 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे से कृत्रिम अंग नाप शिविर नागपुर रोड के सिटी लैंड के पीछे स्थित पूज्य जय शिवधारा आश्रम में रखा है. उसका अधिकाधिक लोगों व्दारा लाभ लेने का आवाहन संत डॉ. संतोष महाराज ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में किया. इस समय सचिव सुरेंद्र खत्री, स्वामी गौतमलाल और साधवी पिंकी दीदी उपस्थित थी.
डॉ. संतोष महाराज ने बताया कि, दुर्घटना में जिनके हाथ या पैर कट गए है, ऐसे लोगों के लिए यह शिविर बडा उपयोगी है. क्योंकि शिविर में संस्थान के अस्थीरोग विशेषज्ञ कृत्रिम अंग वर्कशॉप के प्रोस्थोटिक टेक्निशीयन सेवाएं देंगे. शिविर में दुर्घटना में जिनके हाथ या पांव कट गए है उनके कृत्रिम अंग बनाने के लिए माप लिए जाएंगे. फिर अगले शिविर में उन्हें पहनाए जाएंगे. संस्थान देश के हजारों दिव्यांगों को अत्याधुनिक कृत्रिम अंग लगा चुका है. जिससे उनका जीवन थोडा सहज हुआ है. संस्थान की टीम शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लढ्ढा के नेतृत्व में उपस्थित रहेगी. शिविर का लाभ लेने कहा गया है. पंजीयन हेतु फोन नंबर 8087177466 से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button