अमरावती

मुंबई में अमरावती के कलाकारों ने गुंजायमान की साई महिमा

प्रा. डॉ.कुणाल इंगले, धनश्री देशपांडे, राहुल तायडे, प्रतीक्षा भारदे का दमदार परफॉर्मन्स

अमरावती/दि.16– मुंबई के प्रभादेवी के रविन्द्र नाट्य मंदिर में मुंबई के कॅनवॉस थिएटर्स की ओर से साईमहिमा भक्तिगीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुंबई के मंच पर अमरावती के कलाकारों ने अनेक साई गीतों के माध्यम से अपनी छाप छोड़ी.
इस समय अमरावती के प्रा. डॉ. कुणाल इंगले, धनश्री देशपांडे, राहुल तायडे, प्रतीक्षा भारदे ने दमदार परफॉर्मन्स दिया. इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सरस गीत इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किए. वहीं नाशिक के बालासाहब भगत ने, मुंबई के रवि वाघ ने भी अपने गीतों से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मुंबई अग्निशमन दल के अधिकारी हेमंत परब व वित्त विभाग के पूर्व प्रमुख लेखापाल हरिभाऊ निकम उपस्थित थे. इस समय अपने सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए कॅनवॉस थिएटर की ओर से मुकबधीर विकास विद्यालय के लिए 50 हजार रुपए की मदद राशि का धनादेश प्रमुख अतिथियों के हाथों वितरित किया गया. इस समय गड्ढे मुक्त रास्ते तैयार करने के लिए लोकप्रिय हुए अल्ट्रा थिन वाईट टॉपिंग प्रणाली का अवलंब करने वाले व उसी विषय में आचार्य पदवी प्राप्त करने वाले मुंबई मनपा के रास्ते विभाग के कार्यकारी अभियंता डॉ. विशाल ठोंबरे का शाल, श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर मान्यवरों के हाथों गौरव किया गया.
साईमहिमा कार्यक्रम में तबले पर शीतल मांडवगडे, सिंथसायझर पर रामेश्वर काले, ढोलक पर मनीष आत्राम, ऑक्टोपॅड पर योगेश चौधरी व बांसुरी पर विक्रांत तरे ने साथ दिया. कार्यक्रम का निवेदन नितीन भट ने किया.

Related Articles

Back to top button