अमरावती

‘आशीर्वाद तुझा एकविरा आई’ के कलाकारों ने एकविरा देवी के लिए दर्शन

२८ से सोनी मराठी चैनल पर होगा प्रसारण

अमरावती / दि. २५ -विभिन्न धार्मिक सिरीयल की सफलता के बाद अब सोनी मराठी चैनल एकवीरा देवी की महिमा दिखाने के लिए ‘आशीर्वाद तुझा एकवीरा आई’ दर्शकों के लिए लेकर आ रहे है. इस धार्मिक सिरीयल का प्रसारण २८ नवंबर से सोमवार से शनिवार रात ८ बजे से होगा. एकवीरा मंदिर महाराष्ट्र के लोनावला गांव के पास कारला गुफाओं के पास स्थित है. यह आगरी कोली समुदाय सहित अन्य लोगों के कुलदेवता भी हैं. पौराणिक कहानी अनुसार कार्ला में मंदिर का निर्माण पांडवों ने अपने निर्वासन के दौरान किया था. साथ ही एकवीरा देवी रेणुका माता का अवतार है. इन सभी कलाकारों ने कारला जाकर एकवीरा आई का आशीर्वाद लिया. इस सीरियल में अभिनेत्री अमृता पवार मुख्य किरदार में दिखाई देगी. साथ ही एकवीरा देवी रेणुका माता की भूमिका अभिनेत्री मयूरी वाघ ने निभायी है. साथ ही तानिया ठाकुर (अमृता पवार), एकवीरा (मयूरी वाघ), शिवा (निषाद भोईर), अनीश राजेबद्दार (अभिनय सावंत), भीमाई (सविता मालपेकर), मोचन महाराज (मिलिंद सफाई), मुकुटराव राजेबद्दार (धनंजय वाबले) प्रमुख भूमिका में हैं. सीरियल का शीर्षक गीत दिग्पाल लांजेकर ने लिखा है. जो बेहद खूबसूरत है. जिसे केवल वालंज ओर जुईली जोगलेकर ने गाया है और इसे देवदत्त बाजी ने कम्पोज किया है. इस धारावाहिक का निर्माण जाने माने निर्देशक दिगपाल लांजेकर और लेखक, अभिनेता चिन्मय मांडलेकर के मूलाक्षर प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है. खास बात यह है कि सीरीज को खुद चिन्मय मांडलेकर लिख रहे है. इस सीरीज में दर्शकोेंं मां एकवीरा और उनके भक्तों का अटूट रिश्ता देखने को मिलेगा.

बहुत बड़ी जिम्मेदारी
अभिनेत्री मयूरी वाघ ने कहा, मैं इस सीरियल में एकवीरा आई का रोल निभा रही हूं. हमने मां एकवीरा के चमत्कार सुने हैं. अब आपको यह देखने को मिलेगा कि मां एकवीरा कैसे अपने भक्तों को संकट से उबारती है. इस सिरियल मेंं मां की भूमिका निभाना एक बहुत बडी जिम्मेदारी है. मुझे आशा है कि यह सीरियल सभी को पसंद आएगा.

भक्ति यात्रा जल्द देखने मिलेंगी
सीरियल में मैंने तानिया का किरदार निभाया है. एकवीरा के लाखों के भक्त है, तानिया उनमें से एक है और उन्हें एकवीरा पर बहुत भरोसा है. तानिया कई मुश्किलों से गुजरीं है. यह भक्ति यात्रा जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी,ऐसा अमृता पवार ने कहा.

मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन होगा
सोनी मराठी के बिजनेस हेड अजय भालवणकर ने कहा, सोनी मराठी हमेशा अलग शो लेकर आता है. यह एक अलग तरह का शो है, सिर्फ एक पौराणिक या भक्ति शो नहीं बल्कि एक भक्त का शो है कि कैसे तानिया अपने भक्ति से अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का कैसे सामना करती हैं. हमें उम्मीद है कि लोगों का मनोरंजन और ज्ञानवर्धन होगा साथ ही इस शो से कुछ सीखने को भी मिलेगा.

 

 

Related Articles

Back to top button