अमरावती

कोलकाता के कलाकारों ने किया दत्तचित्त

खंडेलवाल लॉन में रानी सती दादी का मंगलपाठ

संगीता खंडेलवाल और साथियों की प्रभावी, सुमधुर प्रस्तुति
अमरावती/ दि. 26- बडनेरा रोड स्थित खंडेलवाल लॉन में रविवार शाम शहर की प्रथित यश जस गायिका संगीता नरेन्द्र खंडेलवाल और उनके साथी कलाकारों ने रानी सती दादी की जीवनी को मंगलपाठ और सजीव झांकियों से प्रस्तुत किया तो हर कोई श्रध्दावनत हो गया. संगीता जी के साथ सरिता बलदवा, सावित्री लढ्ढा ने कोरस दिया. वहीं कोलकाता से 10 कलाकार को लेकर पधारे रंजन साहा ने दादी के जीवन प्रसंगों को सजीव झांकियों के साथ मंच पर प्रस्तुत किया. जिसमें कलात्मक रोशनाई ने आयोजन को और सुंदर तथा मनोरम बना दिया.
रमाकांत खंडेलवाल ने रानी सती दादी के मंगलपाठ के प्रारंभ को विशद किया. उनके जीवन के प्रसंगों को वर्णित किया गया. संगीतमय के साथ साथ झांकियों की प्रस्तुति मनमोह गई. नारायणी सती प्रसंग में सभी देवताओं के धरती पर अवतरित होने का प्रसंग लुभा गया. अंबानगरी में पहलीबार यह आयोजन खंडेलवाल महिला मंडल ने किया था. मुख्य यजमान संतोष विजय खंडेलवाल ने दादी का पूजन किया. मंत्रोच्चार प. शत्रुघ्न पांडेय ने किया. मंगलपाठ दौरान अभिमन्यु प्रसंग, बाल नारायणी, नारायणी विवाह इस प्रकार के विविध प्रसगों को मंच पर इन कलाकारों द्बारा पेश किया गया. शिल्पा अग्रवाल ने सभी को बधाई दी. कार्यक्रम का श्रीगणेश रानी सती दादी के पूजन से हुआ. संचालन स्वीटी खंडेलवाल ने किया. अतिथियों का स्वागत संतोष खंडेलवाल ने किया.कार्यक्रम में सर्वश्री श्यामसुंदर खंडेलवाल, विनोद खंडेलवाल, सीए आर. आर. खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, धनराज खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, रूपचंद खंडेलवाल, ललित खंडेलवाल, सीए जीतेन्द्र खंडेलवाल, नरेन्द्र खंडेलवाल, शशांक खंडेलवाल, शुभम खंडेलवाल, आलेख खंडेलवाल, पीयूष खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, मुरारी खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, सुलेखा खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, हर्षा खंडेलवाल, कविता खंडेलवाल, प्रीती खंडेलवाल, मेघा खंडेलवाल, प्राची खंडेलवाल, वर्षा खंडेलवाल, वर्षा खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, अदिती खंडेलवाल, सरोज खंडेलवाल, रेखा खंडेलवाल, पुष्पा खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, शिखा खंडेलवाल, निर्मला खंडेलवाल, मिथलेश खंडेलवाल, संगीता खंडेलवाल, अनिता खंडेलवाल, सावित्री खंडेलवाल, रेणु खंडेलवाल, खंडेलवाल, श्वेता खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, कोमल खंडेलवाल, शीतल खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, रूचि खंडेलवाल, अंश खंडेलवाल, भव्य रावत, तनिष्का खंडेलवाल, तन्मय खंडेलवाल, पार्थ खंडेलवाल, राघव खंडेलवाल, कान्हा खंडेलवाल, मिष्टी खंडेलवाल, पानीनी खंडेलवाल, अनिष्का खंडेलवाल, अचलपुर खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंदजी सिरोया, सचिव राजेन्द्र पाटोदिया, संतोष सिरोया, राम भूखमरिया, अंकित पाटोदिया के अलावा अचलपुर-परतवाडा से और आसपास के ग्राम-नगरों से पधारे भक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button