
अमरावती/दि.10-सिंध झुलेलाल मंडल द्वारा 30 मार्च को निकाली गई बहराणा साहेब की शोभायात्रा की समीक्षा बैठक व सम्मान का कार्यक्रम झुलेलाल गार्डन में रखा गया. जिसमें जिन कलाकारों ने झाँकियों में भाग लिया था, उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुकेश बोधानी, राकेश मूलचंदानी, वंश गोड़वानी, भूमित पुंशी को सम्मानित किया गया. जिन संस्थाओं ने शोभायात्रा मार्ग पर सेवाएं दी थी, उनके सेवा कार्य का भी सम्मान किया गया. उनमें ऑटो पार्ट असोसिएशन, अनील भाई शादी, सूरज नगर ग्रुप, प्रदीप हरवानी को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. मंडल के जो सदस्य पंचायत के चुनाव में उम्मीदवार थे, उन सभी का सम्मान किया गया. इनमें राहुल तलरेजा, प्रदीप हरवानी को भी शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में तुलसी भाई सेतिया विशेष अतिथि के रूप में तथा सुरेश वाधवानी, वीरभान पहुवानी, संजय खत्री, राम किंगरानी, विनोद नानवाणी, वासुदेव बख्तार, वासु सेतिया, मुकेश कृष्णचंदानी, राजेश कृष्णचंदानी, सानियो वाधवानी, हितेश गोदवानी, संजय लालवाणी, कपिल पहुवानी, प्रदीप हरवानी, राहुल तलरेजा, राकेश मूलचंदानी, शंकर आहूजा, लक्ष्मण तलडा, प्रेम तलडा, अनिल किंगरानी आदि उपस्थित थे.